लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जांच तेजी से की जा रही है। प्रदेश में अब तक दो करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और यूपी यह सफलता हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है। यहां रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है, जबकि करीब 8 हजार लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया, 'यूपी आज 2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। कल प्रदेश में 1,66,938 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 2,10,28,312 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, इतने टेस्ट और किसी राज्य के द्वारा देश में नहीं किए गए हैं।'
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से अब तक कुल 5,22,866 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है। अब तक कोरोना से कुल 7900 लोगों की जान गई है।
उत्तर प्रदेश में 27 नवंबर को रिकॉर्ड 1.83 लाख लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई थी, जो 24 घंटों में जांच सैंपल्स की सर्वाधिक संख्या है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.