देश के गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर हैं। आज उनके बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे थे इसके बाद शनिवार को उनके कई कार्यक्रम थे जिनमें वो शामिल हुए। आज उनके दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है, जिसमें कई अहम प्रोग्राम शामिल हैं। उनका अहम 'मेगा रोड शो' (Mega Road Show) भी हुआ।
इससे पहले शाह कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे थे, इसके बाद वो रामकृष्ण मिशन भी गए। बाद में उन्होंने मिदनापुर में रैली भी की थी। मिदनापुर में शनिवार को सुवेंदु अधिकारी समेत बंगाल के करीब 42 नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर ममता सरकार को तगड़ा झटका दिया।
आज के दौरे की शुरुआत रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद करेंगे शाह विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां रवींद्र भवन में गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे। बांग्लादेश भवन सभागार से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
दोपहर में बीरभूम में श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे। वहीं फिर शाम 4 बजे बोलपुर में हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक 1 किमी का रोड शो होगा और शाम को प्रेस वार्ता करेंगे फिर दुर्गापुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.