नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच शनिवार की शाम बड़ी खबर सामने आई जब एक युवा किसान जिसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है उसने जहर खा लिया, बताते हैं कि वह मंच के पीछे पहुंचे और बिना किसी को बताए जहर निगल लिया, ये जानकारी होते ही वहां हड़कंप मच गया और उनकी हालत बिगड़ने पर उनको तत्काल एंबुलेंस से शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों किसान का उपचार शुरू किया मगर कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
किसान की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब निवासी सरदार अमरिंदर सिंह के हुई है, जारी इस आंदोलन के दौरान अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है,कुछ किसानों की ठंड के कारण मौत हुई तो कुछ ने खुदकुशी कर ली है। शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया जा रहा है वहीं किसान के पास जहर कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है।
किसानों की मौत को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा उन्होंने किसानों की मांग स्वीकार न करने पर केंद्र की मोदी सरकार को असंवेदनशील करार दिया।प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि सर्द मौसम में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान भाइयों की मौत की खबरें विचलित करने वाली हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि चेन्नई में भी पेरुमल नाम के एक किसान ने अपनी जान दे दी उन्होंने सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने किसानों के समर्थन में खुदकुशी की बात कही है।
किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर से ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और किसानों के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला है जहां किसान कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े हैं वहीं सरकार कानूनों में संशोधन की बात कह रही है मगर मसला वहीं का वहीं टिका हुआ है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.