नई दिल्ली। क्या हाथरस केस के मर्म को योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं समझ पा रही है या सरकार से एक के बाद कई गलतियां हो रही हैं। फिलहाल इस मामले में हाथरस के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित किए जाने के साथ ही नार्को पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसे एक तरह से योगी सरकार द्वारा डैमेज कंट्रोल की कवायद बताई जा रही है। लेकिन पहले से ही हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा
प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए न केवल योगी सरकार पर निशाना साधा बल्कि उनसे इस्तीफा भी मांगा। उन्होंवे कहा कि योगी जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएँ। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.