देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मोर्चे पर अब कुछ सकारात्मक खबरें सामने आ रही हैं, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 6.8 फीसदी हो गया है जबकि 16 से 22 सितंबर के बीच यह आंकड़ा 9.2 फीसदी तक पहुंच गया था, मगर अब ये 6.8 फीसदी हो गया है। वहीं देश में पिछले एक हफ्ते में करीब 80 लाख टेस्ट हुए हैं।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक करीब 8 करोड़ 80 लाख सैंपल्स की जांच की गई है। बीते हफ्तों में ठीक होने वाले लोगों की संख्या पॉजिटिव मामलों से अधिक हुई है।
गौरतलब है कि भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,082 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के मामलों में अगस्त के बाद मंगलवार को सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई है।
देश में रिकवरी रेट अब 84.34 फीसदी हो गई है। बता दें कि चिली में सबसे ज्यादा 92 प्रतिशत से ऊपर रिकवरी रेट है, वहीं अमेरिका में सबसे कम 33 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, कोरोनावायरस से संक्रमित 20 शीर्ष देशों में भारत में मृत्यु दर सबसे कम है। जबकि मेक्सिको में सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत मृत्यु दर है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में मृत्यु दर 8.8 फीसदी है।भारत में कुल संक्रमितों में से फिलाहल 9,19,023 सक्रिय हैं, और 56,62,490 मरीज इससे उबर चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 884 मौतें हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,03,569 हो गई है।
महाराष्ट्र में अब तक 14,53,653 मामले सामने आ चुके हैं और 38,347 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.