नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवीनतम संपत्ति की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति में वृद्धि हुई है। 30 जून, 2020 तक, पीएम मोदी की कुल संपत्ति में 36 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले साल संपत्ति 2.49 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर इस वर्ष 2.85 करोड़ रुपये हो गई। संपत्ति में वृद्धि मुख्य रूप से लगभग 3.3 लाख रुपये की बैंक जमा राशि और 2019 से उसके बैंक सावधि जमाओं के मूल्य में 33 लाख रुपये की वृद्धि के कारण हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि न तो पीएम ने कर्ज नहीं लिया है और ना ही उनके नाम कोई गाड़ी है।
पीएम मोदी की चल संपत्ति का विवरण
30 जून, 2020 तक, पीएम मोदी के पास कैश के रूप में 31,450 रुपये थे।बैंक खातों में जमा का विवरण: 30 जून, 2020 तक पीएम मोदी का बैंक बैलेंस, एसबीआई गांधीनगर एनएससी शाखा के साथ 3,38,173 रुपये था। उसी बैंक में उसका बैंक एफडीआर और एमओडी बैलेंस 1,60,28,039 रुपये था।
बांड्स में निवेश
पीएम मोदी की अचल संपत्ति
पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर -1 में प्लॉट नंबर 401 / ए के मालिक हैं, जिनके तीन अन्य संयुक्त मालिक हैं, जिनमें से प्रत्येक के पास 25 प्रतिशत की बराबर हिस्सेदारी है। भूखंड का कुल क्षेत्रफल 3,531.45 वर्ग फुट है। 1,30,488 रुपये की संपत्ति 25 अक्टूबर, 2002 को खरीदी गई थी। भूमि पर 2,47,208 रुपये का निवेश किया गया है। भूखंड का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1,10,00,000 रुपये है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.