भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों उप चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर हैं और नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को नंगा-भूखा कहा। वायरल हो रहे इस वीडियो का बीजेपी के साथ- साथ अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जवाब दिया है। शिवराज ने कहा कि मैं भूखे-नंगे परिवार से आता हूं और इसीलिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ।
शिवराज का जवाब
शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ। हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ। गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ। गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ।' दरअसल इस वीडियो में दिनेश गुर्जर इस वीडियो में कहते हैं, 'कमलनाथ सिंह जी हिंदुस्तान के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं। शिवराज सिंह चौहान की तरह नंगे भूखे घर से नहीं हैं।'
बीजेपी ने साधा निशाना
इससे पहले मध्य प्रदेश बीजेपी ने दिनेश गुर्जर का ट्वीट रिट्वीट करते हुए कहा, 'यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच। एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है? वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो। ग़ुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया।'
कुछ दिन पहले बीजेपी नेता ने किया था राहुल पर वार
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों उप चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। कुछ दिन पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष किया था। राहुल गांधी के ‘संप्रग सरकार होती तो चीनी सेना को भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते’ संबंधी बयान पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, ‘यह मेरी समझ से परे है कि इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह कहां से लाते हैं।’
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.