नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बढ़ने की रफ्तार में कुछ कमी जरूरी आई है लेकिन इसे अस्थायी नहीं मान जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 78 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या देश में 68 लाख के पार पहुंच गई है।
चौबीस घंटे में सामने आए 78 हजार से अधिक केस
पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल 78,524 नए मामले दर्ज किए जबकि इस अवधि के दौरान कुल 971 लोगों की मौत भी हुई। अब कोरोना के कुल मामले देश में बढ़कर 68,35,656 हो गए हैं जिनमें से 9,02,425 मामले ही एक्टिव हैं। अभी तक 58,27,705 रोगी कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं जबकि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,05,526 हो गया है।
वहीं टेस्टिंग की बात करें तो बुधवार को देश में करीब 12 लाख टेस्ट हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 'कल देश में कुल 11,94,321 नमूनों का परीक्षण किया गया। 7 अक्टूबर तक देश में परीक्षण किए गए कुल नमूनों की संख्या 8,34,65,975 पहुंच गई है।'
सरकार शुरू करेगी अभियान
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों जागरूकता उत्पन्न करने के वास्ते सरकार आज एक अभियान शुरू करेगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णयों को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत मास्क पहनना होगा, एकदूसरे से दूरी बनाए रखनी होगी और हाथों को सेनेटाइज करना होगा। उन्होंने कहा कि इन तीन नियमों का पालन करना वायरस के खिलाफ एक प्रमुख बचाव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.