नई दिल्ली : लद्दाख और सिक्किम में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच हालिया गतिरोध के बीच भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने मंगलवार को स्वीकार किया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बीते कुछ समय में चीन की गतिविधियां बढ़ी हैं। हालांकि उनहोंने देश को आश्वस्त किया कि इसे लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, सैन्य बल लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं।
'हाल में बढ़ी हैं चीनी गतिविधियां'
टाइम्स नाउ से विशेष बातचीत में एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा, 'हाल के वर्षों में हवाई क्षेत्र में चीनी गतिविधियां बढ़ी हैं और जो कुछ भी अभी हुआ है, वह महज एक घटना नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि पीएलए इस समय पहले के मुकाबले इन इलाकों (लद्दाख, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर) में ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, 'हम सभी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और उसके अनुसार जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।'
'हम प्रोटोकॉल के अनुसार करते हैं जवाबी कार्रवाई'
लद्दाख और सिक्किम की हालिया घटनाओं को लेकर जब उनके पक्ष को लेकर सवाल किया गया तो वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सेना प्रमुख ने पहले ही इस पर एक विस्तृत बयान दिया है और हमें उसके अनुसार ही आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जहां तक वायु सेना का सवाल है, जब कभी LAC के करीब दूसरी तरफ से कोई भी विमान उड़ान भरता है तो हम अपने प्रोटोकॉल के अनुसार जवाबी कार्रवाई करते हैं।'
'अलर्ट पर है वायु सेना'
चीनी गतिविधियों से पनपी चिंताओं से राष्ट्र का आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, उन्होंने अपनी कार्रवाई की है, हमने अपनी कार्रवाई की है।' देश में कोरोना संक्रमण के बीच उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वायुसेना किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है। उन्होंने कहा, 'हमने अपनी पूरी वायु रक्षा सेना को अलर्ट पर रखा है, उस मोर्चे पर कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। जहां तक लड़ाकू क्षमता का सवाल है, उसमें भी कोई दिक्कत नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है।'
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.