मेरठ : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते तीन महीने से भी अधिक समय से जारी किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने 26 जनवरी को किसानों के 'ट्रैक्टर मार्च' के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा और वहां 'निशान साहिब' का झंडा फहराए जाने को प्रायोजित करार देते हुए इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।
मेरठ में रविवार को 'किसान महापंचायत' को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लाल किले का पूरा कांड इन्होंने खुद कराया। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, उत्तर प्रदेश, पंजाब के लोगों और किसानों ने मुझे बताया कि ये जानबूझकर उधर भेज रहे थे। जिन्होंने झंडे फहराए वो इनके अपने कार्यकर्ता थे।'
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों को अपना समर्थन जताते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, 'हमारा किसान कुछ भी हो सकता है, अपनी जान दे सकता है, लेकिन वह देशद्रोही नहीं हो सकता। आज ये भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार हमारे किसानों पर देशद्रोह के मुकदमे चला रही है। इतनी हिम्मत तो अंग्रेजों ने भी नहीं की थी... हमारे किसानों को आतंकवादी बोलते हैं।'
आप नेता ने कहा, 'आज अपने देश का किसान बहुत पीड़ा में है, 95 दिनों से कड़कती ठंड में किसान भाई दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं। 250 से ज़्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार पर जूं नहीं रेंग रही। पिछले 70 साल में इस देश के किसान ने केवल धोखा देखा है।'
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.