अलीगढ़: अलीगढ़ के दिल्ली गेट स्थित खटीकान इलाके में मंगलवार शाम को एक जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। एक घर में हुए इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के कई घर भी इस विस्फोट की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है और पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
खबर के मुताबिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान में जुटी है। दिल्ली के मोहल्ला खटीकान के पास स्थित सुरेन्द्र सिंह के घर में करीब सवा चार बजे सिलेंडर फट गया जिसके बाद घर का पिछला हिस्सा पुरी तरह से ढह गया। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल जाने के दौरान मौत हुई। कुछ लोग ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.