नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे जूते बेचने वाला शख्स मुश्किल में फंस गया है। दरअसल, वह जो जूते बेच रहा था उनमें जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था। इसी को लेकर आपत्ति जताई गई और इसका वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'विशाल चौहान नाम के एक शख्स ने सूचना दी कि नासिर नाम का एक शख्स अपनी दुकान पर जूता बेच रहा है और जूते पर जातिसूचक शख्द जैसे ठाकुर लिखा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना गुलावठी में केस दर्ज किया गया है।'
बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि जातिसूचक शब्द लिखे जूते बेचने एवं मना करने पर मारपीट के संबंध में थाना गुलावटी पर धारा 153A/323, 404 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवाद बढ़ने की संभावना को देखते हुए पूछताछ हेतु युवक को थाने लाया गया था, युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया। पूछताथ के बाद युवक को छोड़ दिया गया।
वायरल वीडियो में दुकानदार से कुछ लोग कह रहे हैं कि तुझे ये जूते हटा लेने चाहिए थे। इस पर दुकानदार कहता है कि मैं थोड़ी बना रहा हूं इन जूतों को या मैं देखकर लाया हूं।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.