अब इंटरनेशनल यात्रियों को नहीं भरना पड़ेगा Air Suvidha Form, रद्द करने का आदेश जारी
Air Suvidha Form: एयर सुविधा पोर्टल अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था। तबसे हर इंटरनेशनल यात्री के लिए इसे भरना जरूरी हो गया था। इसके बिना भारत में एंट्री नहीं होती थी। इसे बंद करने की मांग काफी समय से की जा रही थी। जिस पर अब सरकार ने यह फैसला लिया है।
एयर सुविधा स्कीम अब खत्म (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
मोदी सरकार ने एयर सुविधा स्कीम (Air Suvidha Form) को बंद करने का फैसला किया है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरने की अनिवार्यता को अब हटा दिया गया है।
कोरोना के दौरा में इस सेवा को लागू किया गया था। दिशा-निर्देशों के तहत विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को 'एयर सुविधा' फॉर्म भरने की जरूरत होती थी। पिछले हफ्ते, नागर विमानन मंत्रालय ने कहा था कि हवाई यात्रा के दौरान मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य नहीं है, लेकिन यात्रियों को इसका उपयोग करना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार, हवाई यात्रियों को अपने देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के मंजूर कार्यक्रम के अनुसार टीका लगवाना चाहिए। दिशा-निर्देशों के तहत आगमन पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की जाएगी। दिशा-निर्देशों में कहा गया है- "जांच के दौरान लक्षण पाए जाने वाले यात्रियों को तुरंत अलग कर दिया जाएगा, स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार निर्दिष्ट चिकित्सा केंद्र में ले जाया जाएगा।"
बता दें कि कोरोना के दौर में निर्धारित घरेलू उड़ान सेवाओं को 25 मार्च, 2020 से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। उसी दिन निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया था। जो इस साल 27 मार्च से बहाल की गई थी। हालांकि तब एयर सुविधा फॉर्म को भरना अनिवार्य था। इस फॉर्म को हाल के दिनों में कई बार सरकार से वापस लेने की अपील की गई थी।
एजेंसी इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited