बांग्लादेश में संकट गहराया, कई निर्वाचन अधिकारियों ने इस्तीफा दिया, किन्नूर में खाई में वाहन गिरने से तीन महिलाओं की मौत
बांग्लादेश में संकट गहराया, कई निर्वाचन अधिकारियों ने इस्तीफा दिया, किन्नूर में खाई में वाहन गिरने से तीन महिलाओं की मौत
हिंदी न्यूज़ लाइव, 5 सितंबर 2024 आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार:
- कोलकाता में लोगों ने रात 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दीं और कैंडल मार्च निकाला
- दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिला, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
- शिवाजी की प्रतिमा ढहने की घटना के मामले में मूर्तिकार-ठेकेदार गिरफ्तार
- जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में दो छात्रों सहित कम से कम चार की मौत
- सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई
- पीएम मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात
आंद्री सिबिहा यूक्रेन के नये विदेश मंत्री बने
यूक्रेन की संसद ने नये विदेश मंत्री की नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है। विदेश मंत्री की नियुक्ति ऐसे समय की गई है, जब देश के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के खिलाफ युद्ध के निर्णायक चरण के मद्देनजर अपने प्रशासन में नयी जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं।किन्नूर में वाहन खाई में गिरने से तीन महिला मजदूरों की मौत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पूह के पास बृहस्पतिवार को एक पिकअप ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।बांग्लादेश में संकट, कई निर्वाचन अधिकारियों ने इस्तीफा दिया
बांग्लादेश के तख्ता पलट के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबुल अवाल की अध्यक्षता वाले पूरे पांच सदस्यीय निर्वाचन आयोग ने पद से इस्तीफा दे दिया। देश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद यह घटनाक्रम हुआ है। यह पहली बार है जब देश के निर्वाचन आयोग ने अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।फारूक अब्दुल्ला ने कहा जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी जमीन के मालिक हैं
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग केंद्र के गुलाम नहीं हैं, बल्कि वे अपनी जमीन के असली मालिक हैं। अब्दुल्ला ने बडगाम जिले के बीरवाह में कहा कि मैं आपको एक बात बता दूं... हम उनके गुलाम नहीं हैं। इस राज्य के लोग इस जगह के मालिक हैं, इसे याद रखें।’’प्रधानमंत्री ने कहा भारत 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य करेगा हासिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर महोत्सव में अपने वीडियो संदेश में कहा कि गति और पैमाने के साथ किये गये कार्यों से भारत को पिछले 10 साल में अपनी सौर ऊर्जा क्षमता 32 गुना बढ़ाने में मदद मिली है। इसके साथ देश 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के अपने लक्ष्य को हासिल करने करने की दिशा में बढ़ रहा है। देश ने पिछले कुछ साल में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठाये हैं। हम नवीकरणीय ऊर्जा में पेरिस प्रतिबद्धताओं को हासिल करने वाले जी-20 में पहला देश थे।असम : पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए
असम के करीमगंज जिले में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश के दौरान पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया और उन्हें पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया गया। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा, भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बरत रही असम पुलिस ने इन बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की और उन्हें रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर उनके देश वापस भेज दिया। जिन लोगों को वापस भेजा गया है उनकी पहचान मोहम्मद शबीर रहमान, मोहम्मद शकील, दिलावर हुसैन, मोहम्मद अली और मोहम्मद भाईजीत के तौर पर हुई है। सरमा ने कहा कि हम घुसपैठ-मुक्त असम के लिए प्रतिबद्ध हैं। असम पुलिस ने बुधवार को इन पांच लोगों को पकड़ा था जब वे पड़ोसी त्रिपुरा से करीमगंज में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बाद में उन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।पुतिन ने यूक्रेन के साथ बातचीत के दिए संकेत, डोनबास क्षेत्र पर कब्जा करने पर भी नजर
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के साथ बातचीत के संकेत दिए हैं। साथ ही पुतिन ने यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित करने की भी पुष्टि की। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता में शामिल होने की रूस की इच्छा व्यक्त की है। साथ ही दोहराया है कि देश का प्राथमिक उद्देश्य यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र पर कब्जा करना है। डोनबास क्षेत्र एक प्रमुख रणनीतिक क्षेत्र है और युद्ध शुरू होने के बाद से चल रहे संघर्ष के केंद्र में रहा है।अरब सागर में लापता विमानकर्मी की तलाश जारी
पोरबंदर आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर दुर्घटना: अरब सागर में लापता विमानकर्मी की तलाश जारी है। 4 भारतीय तटरक्षक जहाज, 2 भारतीय नौसेना जहाज और विमान खोज जारी रखे हुए हैं। क्षेत्रफल की औसत गहराई 55 मीटर है। भारतीय नौसेना क्लीयरेंस डाइविंग टीम विशेष जहाजों के साथ खोज और बचाव कार्यों में सहायता कर रही है।भारत में बैठकर बांग्लादेश पर राजनीतिक टिप्पणियां न करें हसीना : यूनुस
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में बैठकर जिस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणियां कर रही हैं वह उचित नहीं है। यूनुस ने यह भी कहा कि जब तक ढाका उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं करता, तब तक उन्हें चुप रहना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच संबंध असहज नहीं हों। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में यह बात कही। यूनुस ने कहा, अगर भारत हसीना को तब तक अपने पास रखना चाहता है जब तक बांग्लादेश (सरकार) उन्हें वापस नहीं बुला ले, तो शर्त यह होगी कि उन्हें (हसीना को) चुप रहना होगा।सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू की। मुख्यमंत्री की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दलीलें पेश करनी शुरू कीं और उच्चतम न्यायालय को बताया कि सीबीआई की प्राथमिकी में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं था। सिंघवी ने कहा, अदालत केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री समाज के लिए खतरा नहीं हैं।अरविंद केजरीवाल की जमानत से पर सुनवाई से पहले CBI ने सुप्रीम कोर्ट में अपना दूसरा जवाब किया दाखिल
सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए कहा है कि केजरीवाल की याचिका में कोई दम नहीं है, इसलिए इसे खारिज किया जाना चाहिए। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी अरविंद केजरीवाल की याचिका को खारिज करते हुए यह कहा था कि सीबीआई मामले में उनकी गिरफ्तारी वैध है। केजरीवाल की याचिका को अवैध करार देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि सीबीआई के पास गिरफ्तारी के पर्याप्त सबूत थे। कोर्ट ने अभी कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।ग्रेटर नोएडा में हाईवे किनारे मिला लहूलुहान युवक
ग्रेटर नोएडा में हाईवे किनारे एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। धारदार हथियार से हत्या की जाने की आशंका है।सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त में जुटी है। घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड की है।
पीएम मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ बृस्पतिवार को एक सार्थक बैठक की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंचाया। मोदी वोंग के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं। वोंग के साथ वार्ता से पहले मोदी का सिंगापुर संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्होंने वहां आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बैठक के बाद एक्स पर लिखा, संबंधों में एक नया अध्याय: व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने आज सिंगापुर में एक सार्थक बैठक की।ईडी ने पंजाब में पूर्व मंत्री भारत भूषण के करीबी को गिरफ्तार किया
ईडी ने पंजाब में पूर्व मंत्री भारत भूषण के करीबी राजदीप सिंह को टेंडर स्कैम में गिरफ्तार किया है। पंजाब के खन्ना में रेड के बाद देर रात ईडी ने गिरफ्तार किया। पेशे से कमीशन एजेंट है आरोपी और कई नेताओं का खासमखास बताया जाता है। भारत भूषण आशु 2017 से 2022 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उनके रहते अनाज ढुलाई को लेकर हुए टेंडर आवंटन में करीब दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। विजिलेंस की जांच में पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई थीं।रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी छोड़ी
हरियाणा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही भारतीय जनता पार्टी में (BJP) में घमासान मच गया है और इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही कई अन्य नेताओं के भी पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा चरखी दादरी किसान मोर्चा अध्यक्ष विकास ने इस्तीफा दे दिया है।सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई
Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। याचिका में उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ इस मामले को देखेगी। शीर्ष कोर्ट ने 23 अगस्त को सीबीआई(CBI) को मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने की अनुमति दी थी और केजरीवाल को जवाब दाखिल करने के लिए 2 दिन का समय दिया था।जॉर्जिया के स्कूल में छात्र ने की गोलीबारी, 4 की मौत
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में एक साथी छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में दो छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। संदिग्ध बंदूकधारी हिरासत में है और उसकी पहचान 14 वर्षीय कोल्ट क्रे के रूप में की गई है, जो अटलांटा के बाहर लगभग एक घंटे की दूरी पर जॉर्जिया के विंडर में अपालाची हाई स्कूल का छात्र है।नोएडा के निजी स्कूल में छह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी फरार
जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में छह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल में निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर पर यह आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह उनकी बेटी स्कूल परिसर में खेल रही थी और इसी दौरान परिसर में जारी निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने बच्ची को बुरी नीयत से छुआ।बिहार: पांच आईजी समेत 14 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बिहार सरकार ने पांच महानिरीक्षकों (आईजी) समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बिहार के गृह विभाग की ओर से बुधवार देर शाम जारी एक बयान के अनुसार, शालीन (आईपीएस-2001 बैच) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) का आईजी बनाया गया है, जबकि राकेश राठी (आईपीएस-2002 बैच) को आईजी (प्रशिक्षण) के पद पर नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि विनय कुमार को आईजी (मुख्यालय) नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि शिवदीप वामनराव को आईजी (पूर्णिया रेंज) नियुक्त किया गया है। विकास कुमार को बेगूसराय रेंज का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है जबकि बाबू राम को तिरहुत रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि नीलेश कुमार सारण क्षेत्र के नए डीआईजी होंगे और राशिद ज़मां को पटना का नया डीआईजी (प्रशासन) नियुक्त कियाशिवाजी की प्रतिमा ढहने की घटना के मामले में मूर्तिकार-ठेकेदार गिरफ्तार
महाराष्ट्र के राजकोट किले में पिछले महीने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना के मामले में वांछित मूर्तिकार-ठेकेदार जयदीप आप्टे को बुधवार रात ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। आप्टे (24) द्वारा बनाई गई प्रतिमा उद्घाटन के नौ महीने से भी कम समय बाद 26 अगस्त को ढह गई थी, जिसके बाद से ही सिंधुदुर्ग पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए सात टीम गठित की थीं। मालवण पुलिस ने शिवाजी की प्रतिमा ढहने के बाद आप्टे और संरचना सलाहकार चेतन पाटिल के खिलाफ लापरवाही और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया था। पाटिल को पिछले हफ्ते कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया था।मुंबई : बैंक कर्मचारी ने अटल सेतु से कूदकर की आत्महत्या
महाराष्ट्र के मुंबई में 35 वर्षीय एक बैंक कर्मी ने ट्रांस-हार्बर अटल सेतु से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पुणे निवासी एलेक्स रेगी के रूप में हुई है। वह एक राष्ट्रीयकृत बैंक में काम करते थे। उसने बताया कि रेगी ने सोमवार को पुल पर अपनी कार रोकी और समुद्र में छलांग लगा दी।न्हावा-शेवा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। बाद में रेगी का शव बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि रेगी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह काम के दबाव में थे, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिला, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिलने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि धातु का यह टुकड़ा हवाई अड्डे पर सोमवार को आपातकालीन स्थिति में उतरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का हो सकता है। लेकिन एयरलाइन ने कहा कि वह अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती कि धातु के टुकड़े उसके विमान के थे या नहीं। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एक सूत्र ने बताया कि ये हिस्से संभवतः किसी विमान के इंजन के टूटे हुए ब्लेड के हैं।आरजी कर घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
कोलकाता में बुधवार शाम को नागरिक एकजुटता का एक अनूठा और शक्तिशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जब आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में यहां के निवासियों ने रात 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दीं और सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। रात ठीक 9 बजे विक्टोरिया मेमोरियल और राजभवन जैसे प्रमुख स्थल, शहर, उपनगर और जिलों के घर विरोध प्रदर्शन के हिस्से के रूप में अंधेरे में डूब गए। बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भी राजभवन में मोमबत्ती जलाई और कहा, जब प्रकाश से भय लगता है, तो अंधकार प्रिय होता है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी देर शाम को सड़कों पर उतरकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें मशालें, मोमबत्तियां और यहां तक कि मोबाइल फोन की लाइट जलाकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।वंदे भारत मेट्रो का नाम बदला, अब Namo Bharat Rapid Rail कहलाएगी ये ट्रेन
Mukhtar Ansari Death: कैसे हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, स्लो पॉइजन नहीं इस वजह से!
राहुल को नंबर-1 आतंकवादी बताने पर छिड़ा सियासी घमासान, कांग्रेस का केंद्रीय मंत्री के खिलाफ हल्लाबोल
Manipur Internet: मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध 20 सितंबर तक बढ़ा
LIVE आज की ताजा खबर 16 सितंबर 2024: अमेरिका की यात्रा खत्म कर दिल्ली लौटे राहुल...फ्लोरिडा में ट्रंप के गोल्फ क्लब के पास गोलीबारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited