आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 26 मई: नए संसद भवन को लेकर विवाद जारी
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 26 मई 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 26 मई (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार: नए संसद भवन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है।
Updated May 26, 2023 | 11:51 PM IST
आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: अब यासीन मलिक को होगी फांसी?
आतंकी यासीन मलिक को फांसी की सजा दिलाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई है। एनआईए शुरू से ही यासीन मलिक को फांसी की सजा दिलाना चाहती थी, लेकिन निचली अदालत से उसे उम्र कैद की ही सजा सुनाई थी, जिसके बाद अब एनआईए हाईकोर्ट पहुंची है।आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: यूपी में राशन की दुकानों पर मिलेंगी रोजमर्रा की चीजें
उत्तर प्रदेश में अब राशन की दुकानों पर रोजमर्रा की चीजें भी मिलेंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद बीते बुधवार को सरकार की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद यूपी की उचित दर की दुकानों पर अब दूध, ब्रेड, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, छाते और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी।आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: उमर अब्दुल्ला ने भी कर दी नए संसद भवन की तारीफ
नए संसद भवन के उद्धाटन को लेकर छिड़े संग्राम के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने नए संसद भवन की जमकर तारीफ की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि नया संसद भवन एक स्वागत योग्य कदम है। उमर अब्दुल्ला का यह ट्वीट तब आया है, जब कांग्रेस समेत करीब 21 विपक्षी दलों ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है और एक बार फिर से यह मामला विपक्ष बनाम भाजपा बन गया है। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: 2024 में BJP और शिंदे गुट अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में तैयारी शुरू हो चुकी है। भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) सीटों के बंटवारे को लेकर 2019 के फार्मूले को अपनाने पर विचार कर रहे हैं। शिवसेना के वरिष्ठ नेता गजानन कीर्तिकर ने इस बात के संकेत भी दिए हैं। हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: अपनी ही पार्टी में अकेले हो गए इमरान खान
पाकिस्तान की सियासी लड़ाई में अब इमरान खान (Imran Khan) आउट होते दिख रहे हैं। जिस इमरान के लिए 9 मई को उनके नेता और सपोर्टर सड़कों पर उतरे हुए थे, रिहाई की मांग कर रहे थे, गिरफ्तारी दे रहे थे, वही अब उनका साथ छोड़ने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को कई नेता अलविदा कह चुके हैं। गुरुवार को तीन और शुक्रवार को एक बड़े नेता ने पीटीआई का साथ छोड़ दिया है। कई नेताओं ने कहा है कि वो 9 मई की हुई हिंसा से दुखी है। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: कांग्रेस ने सरकार से पूछे 9 सवाल
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी और कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: पैंगोंग लेक-LAC तक जा सकेंगे पर्यटक
वह दिन अब दूर नहीं जब आप लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और पैंगोंग झील (Pangong Lake) तक पर्यटन का लुत्फ उठा पाएंगे। पर्यटक लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्रों तक फोर व्हील ड्राइव और सुंदर नजारे वाली जगहों की सैर बाइक से करते नजर आएंगे। सरकार पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग लेक (Pangong Lake) के समीप एवं रणनीतिक लिहाज से अहम गश्ती वाले स्थानों तक टूरिस्टों को भेजने की दिशा में काम कर रही है। भारत सरकार के इस कदम से चीन का तिलमिलाना तय है क्योंकि टूरिस्टों के आने से उसका नापाक एजेंडा एवं मंसूबा कमजोर होगा। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे केजरीवाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शक्तियों के बंटवारे को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र के अध्यादेश को कानूनी और सियासी मोर्चे पर चुनौती देने के लिए लगातार जमीन तैयार कर रहे हैं। अब लगता है कि उन्होंने केंद्र सरकार के किसी भी फैसले का विरोध करने का मन बना लिया है। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: Monsoon पर आया IMD का ताजा अपडेट
मानसून को लेकर मौसम विभाग (IMD)का ताजा अपडेट आया है। IMD ने शुक्रवार को जारी अपने अनुमान में कहा कि मानसून सीजन में इस बार देश भर में सामान्य बारिश हो सकती है और एक जून से पहले मानसून के दस्तक देने की संभावना कम है। मौसम एजेंसी ने चार जून के आस-पास केरल में मानसून के आने की संभावना जताई है। साथ ही विभाग का कहना है कि इस बार देश में सामान्य मानसून का 96 प्रतिशत बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: अब सेंगोल पर छिड़ा संग्राम
नए संसद भवन के बाद अब कांग्रेस ने सेंगोल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि इतिहास में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि सेंगोल को स्वतंत्रता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था। कांग्रेस के इस दावे के बाद अब नई सियासी जंग छिड़ती दिख रही है। कांग्रेस और बीजेपी में पहले से ही नई संसद के उद्घाटन को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: पासपोर्ट मामले में राहुल गांधी को राहत
नए पासपोर्ट मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से राहत, तीन साल के लिए मिली NOC पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: सत्येंद्र जैन को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने दी AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत, स्वास्थ्य के आधार पर मिली बेल पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: संसद के नए भवन का उद्घाटन
नए संसद भवन को यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपए का सिक्का, जानिए यह दिखेगा कैसा पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: गुजरात- मुंबई की टीम में होगी भिड़ंत
IPL 2023: आज खेला जाएगा दूसरा क्वालीफायर मैच, गुजरात और मुंबई की टीम आमने-सामनेआज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: राहुल गांधी का पासपोर्ट मामला
राहुल गांधी की ताजा पासपोर्ट याचिका पर सुनवाई आज होनी है।आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: क्या बनेगी बात
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पहले आज बैठक के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया है।आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक बनर्जी की याचिका
अभिषेक बनर्जी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। CBI की पूछताछ के खिलाफ अर्जी लगाई है।आज की ताजा खबर 26 मई 2023 LIVE: सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन की अर्जी
सुप्रीम कोर्ट आप नेता सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा।© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited