LIVE

ताजा खबरें 24 जून 2025: सीजफायर के बाद अब नेतन्याहू के आक्रमक फैसले पर भड़के ट्रंप, दे डाली सीधी चेतावनी, Lalu Yadav एक बार फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष


ताजा खबरें 24 जून 2025:  सीजफायर के बाद अब नेतन्याहू के आक्रमक फैसले पर भड़के ट्रंप, दे डाली सीधी चेतावनी, Lalu Yadav एक बार फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ताजा खबरें 24 जून 2025: सीजफायर के बाद अब नेतन्याहू के आक्रमक फैसले पर भड़के ट्रंप, दे डाली सीधी चेतावनी, Lalu Yadav एक बार फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

  • ईरान और इजरायल सीजफायर पर हुए सहमत, 12 दिन से जारी युद्ध खत्म
  • भारत ने ईरान से 290 भारतीयों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला
  • आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय सेना के लिए 2000 करोड़ मंजूर
  • एक्सिओम मिशन-4 की रवानगी की नई तारीख आई, मिशन 25 जून को होगा रवाना

Jun 24, 2025 | 07:45 PM IST

PF निकासी में बड़ा बदलाव: 72 घंटे में निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इमरजेंसी या जरूरत के समय प्रोविडेंट फंड से एडवांस विड्रॉल की सीमा ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है। यह रकम 72 घंटे (3 दिन) के भीतर ऑटो सेटलमेंट मोड में यूजर के अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकेगी। आसान शब्दों में कहें तो आप जरूरत पड़ने पर 5 लाख रुपये तक की राशि को अपने पीएफ अकाउंट से निकाल सकेंगे, वो भी 72 घंटे यानी 3 दिन में। पहले यह लिमिट केवल 1 लाख रुपये की थी।
Jun 24, 2025 | 07:44 PM IST

अब ट्रंप सीधे ईरान-इजराइल को गाली देने लगे?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल और ईरान ने शत्रुता समाप्त करने के लिए मंगलवार की समय-सीमा समाप्त होने के बाद हमले करके संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन किया है।
Jun 24, 2025 | 05:38 PM IST

'इजराइल, उन बमों को मत गिराओ, नहीं तो...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को ईरान पर हमला नहीं करने को कहा है। ट्रंप ने इजराइल से उन लड़ाकू विमानों को वापस बुला लेने के लिए कहा जो ईरान पर हमला करने के लिए उड़ान भर चुके हैं।
Jun 24, 2025 | 05:38 PM IST

Lalu Yadav एक बार फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई जब आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दोबारा से राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, बता दें कि लालू यादव 13 वीं बार RJD के नेशनल प्रेसीडेंट बने हैं, इस बात की घोषणा राजद कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने की।
Jun 24, 2025 | 04:13 PM IST

'अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के Black Box की जांच भारत में ही'

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा कि 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया AI171 विमान का ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) इसकी जांच कर रहा है, नायडू के बयान में ब्लैक बॉक्स (Black Box) को जांच के लिए विदेश भेजे जाने की खबरों को खारिज करने की कोशिश की गई।
Jun 24, 2025 | 02:55 PM IST

सभी चुनाव कानूनों और नियमों के अनुसार ही कराए जाते हैं, चुनाव आयोग का राहुल को जवाब

EC Writes To Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2024 के महाराष्ट्र चुनावों में धांधली के उनके आरोपों पर औपचारिक रूप से पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि सभी चुनाव संसद द्वारा पारित कानूनों और नियमों के अनुसार सख्ती से आयोजित किए जाते हैं। इसने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरे चुनाव अभ्यास में हजारों कर्मियों को शामिल किया जाता है, जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ-स्तरीय एजेंट भी शामिल होते हैं। एक प्रमुख दैनिक में उनके लेख के जवाब में 12 जून को राहुल गांधी को ईमेल किए गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया विधानसभा क्षेत्र स्तर पर विकेंद्रीकृत तरीके से आयोजित की जाती है, जिसमें आयोग द्वारा नियुक्त 1,00,186 से अधिक बूथ लेवल अधिकारी (BLO), 288 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), 139 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक, 71 व्यय पर्यवेक्षक और 288 रिटर्निंग अधिकारी (ROS) शामिल होते हैं।
Jun 24, 2025 | 02:35 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले में कोई स्थानीय शख्स शामिल नहीं, बोले उमर अब्दुल्ला

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले में कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल नहीं है। जिन लोगों ने हमला किया और 26 निर्दोष लोगों की हत्या की, वे सभी बाहरी लोग थे। एनआईए ने उनकी सहायता करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मेरा मानना है कि एनआईए ने कहा है कि उन्हें आतंकवादियों की मदद करने के लिए मजबूर किया गया था। एनआईए को मामले की जांच करने दें।
Jun 24, 2025 | 02:29 PM IST

ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल से तीसरी उड़ान में 268 भारतीय नागरिक वापस लौटे। दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने निकाले गए लोगों से मुलाकात की।

Jun 24, 2025 | 01:42 PM IST

अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक शुरु

वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक शुरु हो गयी। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। शाह सोमवार से ही वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बैठक होटल ताज में हो रही है। बैठक में उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हैं। बैठक से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा “ संघीय एकता, राष्ट्रीय अखंडता और क्षेत्रीय विकास को सुदृढ़ करने वाली यह परिषद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीम इंडिया दृष्टिकोण को नई शक्ति और गति प्रदान करेगी।
Jun 24, 2025 | 12:59 PM IST

भाजपा के पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े और तीन अन्य पर मारपीट, धमकी देने का मामला दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े, उनके सुरक्षाकर्मी, चालक और एक अज्ञात व्यक्ति पर एक परिवार की कार रोककर उन पर हमला करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना कथित तौर पर सोमवार शाम को घटी। बेंगलुरु के हेलेनाहल्ली निवासी सैफ खान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक कार में जा रहे हेगड़े समेत चार लोगों ने तुमकुरु-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुत्तारिया कॉलेज के पास कथित तौर पर उनके वाहन को रोका और उन पर हमला कर दिया। खान ने कहा कि वह और उनका परिवार तुमकुरु में एक शादी से कार में लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी को घेर लिया गया और उन्हें रुकने के लिए मजबूर किया गया। शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने कथित तौर पर अधिकारी होने का दावा किया, फिर खान, उनके भाई सलमान खान, उनकी मां गुलमीर उन्नीसा और एक अन्य परिजन इलियास खान पर हमला कर दिया।
Jun 24, 2025 | 12:57 PM IST

वडोदरा में लगातार दूसरे दिन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

वडोदरा में लगातार दूसरे दिन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। रिफाइनरी गुजरात बोर्ड स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला। अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी। ईमेल की सूचना मिलते ही स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई। रिफाइनरी स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड की टीम ने स्कूल पहुंचकर तलाशी ली। कल भी इसी इलाके के नवरचना स्कूल को धमकी मिली थी। कल की तलाशी के बाद पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था।
Jun 24, 2025 | 12:24 PM IST

ईरान और इजरायल सीजफायर पर हुए सहमत, 12 दिन से जारी युद्ध खत्म

Israel-Iran Accept Ceasefire: इजराइल और ईरान ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित युद्ध विराम योजना को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही मध्य पूर्व में 12 दिनों से चल रहा युद्ध समाप्त हो गया है। तेहरान की ओर से कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर जवाबी सीमित मिसाइल हमला करने के बाद ट्रंप ने ऐलान किया था कि दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। हालांकि ट्रंप के बयान के घंटों बाद भी ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलें छोड़ीं और इजरायल ने भी ईरान पर हमला बोला। दोनों पक्षों द्वारा समझौते को स्वीकार किए जाने के बाद तेहरान ने मंगलवार सुबह इजरायल को निशाना बनाकर मिसाइलों का अंतिम हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए, जबकि इजरायल ने भोर से पहले ईरान भर में कई जगहों पर हवाई हमले किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के समन्वय में इजरायल ने ईरान के साथ द्विपक्षीय युद्ध विराम पर सहमति जताई है।
Jun 24, 2025 | 11:35 AM IST

जम्मू कश्मीर के पुंछ में तलाश अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लगभग 12 स्थानों पर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स ने सुबह छह बजे से सुरनकोट और मेंढर में संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान सुरनकोट के सरी, उस्तन, पठानखोर, लोहार मोहल्ला, चांदीमढ़, फागल, हरि टॉप और मेंढर के उचाद एवं कल्लर-गुरसाई में जारी है।
Jun 24, 2025 | 11:29 AM IST

आतंकवाद विरोधी अभियानों में सेना के लिए 2000 करोड़ मंजूर

आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय सेना की ताकत मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रक्षा मंत्रालय ने आपातकालीन खरीद के तहत 13 अनुबंधों को अंतिम रूप दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना के लिए 2,000 करोड़ रुपये के कुल स्वीकृत बजट के तहत 1,981.90 करोड़ रुपये की राशि के इन अनुबंधों को अंतिम रूप दिया गया है।
Jun 24, 2025 | 11:45 AM IST

भारत-चीन संबंधों में आ सकती है गर्मी

एनएसए अजीत डोभाल और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस सप्ताह चीन दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। यह दौर LAC पर सैन्य गतिरोध और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब तक का सबसे बड़ा राजनयिक संवाद होगा। 6 साल बाद फिर से शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा, पहला जत्था मंगलवार को तिब्बत पहुंचेगा। यात्रा के बाद जल्द ही भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों की बहाली संभव है। एयरलाइंस कंपनियां उड़ानों के लिए तैयारी में जुटीं, हालांकि अभि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अधिसूचना का इंतजार है।
Jun 24, 2025 | 11:13 AM IST

अपनी भतीजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने लंदन गए हैं राहुल


Where is Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया, जिसका जवाब कांग्रेस ने तुरंत दिया। बीजेपी के हमले से बिफरी कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी अपनी भतीजी के स्नातक समारोह में शामिल होने लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे। अपने पोस्ट में मालवीय ने कहा था कि पिछले हफ्ते ही राहुल गांधी गुप्त विदेश यात्रा पर थे। अब, वे फिर से विदेश चले गए हैं—एक और अज्ञात स्थान पर। उन्होंने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो बार-बार गायब क्यों हो रहे हैं? ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें इतनी बार देश से दूर रखती है? विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें भारत की जनता को जवाब देना चाहिए।
Jun 24, 2025 | 10:15 AM IST

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज हो गया है। ईरान ने मंगलवार को मध्य और दक्षिणी इजरायल पर आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इनमें से एक मिसाइल बीरशेबा स्थित एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स पर गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले से इमारत पूरी तरह ढह गई। मैगन डेविड एडोम के आपातकालीन कर्मियों ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की। इस विस्फोट में घायल कई लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों और हेल्थकेयर सेंटर में ले जाया गया। हालांकि, घायलों की आधिकारिक संख्या अभी जारी नहीं की गई है। हमले के तुरंत बाद इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने बताया कि मध्य इजरायल और दक्षिणी हिस्सों में मिसाइल सायरन फिर से बजे हैं, जो एक और मिसाइल हमले का संकेत दे रहे थे। यह हमला ईरान द्वारा इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से एकतरफा रोकने की घोषणा के कुछ समय बाद हुआ। ईरानी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह युद्धविराम सशर्त है और पूरी तरह इजरायल के आक्रामक हमले बंद करने पर निर्भर है।
Jun 24, 2025 | 09:53 AM IST

ईरान के हमलों में तीन लोगों की मौत : इजराइल

इजराइल ने कहा है कि ईरान के हमलों में तीन लोगों की मौत हुई है। इससे पहले इजराइल ने ईरान के हमलों को लेकर मंगलवार को नागरिकों को सतर्क किया था। इजराइल की बचाव सेवा ‘मैगन डेविड जाफन’ ने कहा कि सुबह हुए हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। आपातकालीन बचावकर्मियों के अनुसार ईरान के हमलों में इजराइल के दक्षिण में स्थित एक आवासीय इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है। मंगलवार की सुबह कई मिसाइल हमले किए गए जिसके कारण इजराइल के लोगों को लगभग दो घंटे तक बम रोधी आश्रय स्थलों में रहना पड़ा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि इजराइल और ईरान ने पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति व्यक्त की है। लेकिन दोनों ही देशों ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
Jun 24, 2025 | 09:18 AM IST

इजराइल की सेना ने ईरान की ओर से मिसाइल हमलों को लेकर लोगों को सतर्क किया

इजराइल की सेना ने मंगलवार को ईरान की ओर से देश को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमलों को लेकर लोगों को सतर्क किया। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि इजराइल और ईरान ने पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति व्यक्त की है। लेकिन दोनों ही देशों ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। इजराइल पर ये हमले ईरान के स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे के बाद हुए और इसी दौरान ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि अगर इजराइल हवाई हमले बंद कर दे तो ईरान भी हवाई हमले रोक देगा।
Jun 24, 2025 | 08:49 AM IST

ऑपरेशन सिंधु- ईरान से 292 भारतीय नागरिक विशेष विमान से आज सुबह 3:30 बजे ईरान से नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया कि अब तक 2295 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है।

Jun 24, 2025 | 08:47 AM IST

कतर के प्रधानमंत्री ने निभाई अहम भूमिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है और अगले 24 घंटे में ये चरणबद्ध तरीके से लागू होगा। वहीं रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। अल थानी ने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष में अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम के लिए तेहरान की सहमति सुनिश्चित की।
Jun 24, 2025 | 08:16 AM IST

एक्सिओम मिशन-4 की रवानगी की नई तारीख आई, मिशन 25 जून को होगा रवाना

एक्सिओम मिशन-4 की रवानगी की नई तारीख आ गई है। अब इस मिशन को 25 जून यानी बुधवार आधी रात के बाद दो बजकर 31 मिनट पर रवाना किया जाएगा। तकनीकी दिक्कतों की वजह से यह मिशन लगातार टलता रहा है। मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों में भारत के शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। इस मिशन की रवानगी पर दुनिया भर की नजरें लगी हैं।
Jun 24, 2025 | 08:16 AM IST

भारत ने ईरान से 290 भारतीयों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला

ईरान और इजराइल में शत्रुता बढ़ने के बीच भारत ने सोमवार को ईरान से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला। इसके साथ भारत अब तक ईरान से 2003 भारतीयों को वापस ला चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई को मशहद से निकाला गया और वे सभी सोमवार को शाम सात बजकर 15 मिनट पर एक विशेष विमान से नयी दिल्ली पहुंचे। भारत के निकासी अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इजराइल से जॉर्डन की राजधानी ले जाए गए कुल 161 भारतीय भी अम्मान से एक विशेष उड़ान से नयी दिल्ली पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिकों के आधी रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है।
Jun 24, 2025 | 08:16 AM IST

वैंस ने इजरायल-ईरान युद्ध को पूरे क्षेत्र के लिए एक रीसेट पल बताया

उप-राष्ट्रपति जेडी वैंस ने कहा कि उनका मानना ​​है कि दुनिया इजरायल और ईरान के बीच युद्ध को और ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी बमबारी को पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण रीसेट पल के रूप में देखेगी। ट्रंप द्वारा अगले 24 घंटों में चरणबद्ध युद्धविराम की घोषणा करने के कुछ ही मिनटों बाद वैंस फॉक्स न्यूज चैनल पर दिखाई दिए। उप राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप प्रशासन को उम्मीद है कि ईरानियों ने एक महत्वपूर्ण सबक सीखा है: यदि वे भविष्य में परमाणु हथियार बनाना चाहते हैं, तो उन्हें फिर से एक बहुत ही शक्तिशाली अमेरिकी सेना से निपटना होगा। वैंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि इससे वे ऐसा करने से बचेंगे।
Jun 24, 2025 | 08:15 AM IST

ईरान ने अब तक सीजफायर की पुष्टि नहीं की

वहीं, ईरान ने अब तक सीजफायर की पुष्टि नहीं की है। अयातुल्लाह खामेनेई ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ईरान का इतिहास सरेंडर करने का नहीं रहा है। बता दें कि ईरान ने सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया था। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु स्थलों पर बमबारी के जवाब में उठाए गए इस कदम से अस्थिर क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका ने पुष्टि की है कि कतर स्थित वायु सेना अड्डे पर ईरान की ओर से मिसाइल हमला किया गया। उसने कहा कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले के तुरंत बाद, खाड़ी देश बहरीन ने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। बहरीन में अमेरिका का पांचवां बेड़ा मुख्यालय स्थित है। ईरान के हमले से कुछ समय पहले कतर ने भी अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
Jun 24, 2025 | 08:14 AM IST

ट्रंप का दावा, ईरान-इजरायल सीजफायर पर सहमत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इजरायल और ईरान 24 घंटे में चरणबद्ध तरीके से समाप्त होने वाले समग्र युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि सीजफायर युद्ध का आधिकारिक अंत लाएगा, जो कि तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले के बाद संघर्ष को लेकर एक बड़ा बदलाव है। ट्रंप ने पोस्ट किया- इस धारणा पर कि सब कुछ वैसा ही काम करेगा जैसा कि होना चाहिए, और ऐसा ही होगा, मैं दोनों देशों, इजरायल और ईरान को बधाई देना चाहूंगा कि उनके पास वह सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता है, जिसे 12 दिवसीय युद्ध कहा जाना चाहिए।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited