Homebound हुई कान्स 2025 के लिए सलेक्ट, जाह्नवी-ईशान की मूवी ने 56 इंच का किया करण जौहर का सीना
Karan on Homebound selected for Cannes: बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की नई फिल्म होमबाउंड (Homebound) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के लिए सिलेक्ट की गई है, जिसमें ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) अहम किरदार में दिखाई देंगे। जाह्नवी-ईशान की होमबाउंड का निर्माण करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। करण जैहर होमबाउंड की इस सफलता पर काफी खुश हैं।

Janhvi Ishaan Homebound made Karan Johar Proud
Karan on Homebound selected for Cannes: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर करियर की शुरुआत से ही एक्सपेरिमेंट करती आ रही हैं। कॉमेडी, ड्रामा, फीमेल सेंट्रिक फिल्में करने वाली जाह्नवी कपूर की नई फिल्म होमबाउंड जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी, जिसमें वो एक्टर ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी। जाह्नवी और ईशान की होमबाउंड ने रिलीज से पहले ही एक बड़ी सफलता दर्ज कराई है और कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के लिए सिलेक्ट हुई है। निर्माता करण जौहर ने होमबाउंड की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा बैनर की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है "हम इस बात से काफी खुश हैं कि हमारी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट किया गया है। कान्स में हम देश का नेतृत्व करेंगे, जो हमारे लिए गर्व की बात है। होमबाउंड के जरिए हम भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर पेश कर पाएंगे। फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा ने कमाल का काम किया है और इसका निर्देशन नीरज घेवाण ने किया है।"
जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी धर्मा प्रोडक्शन का ये पोस्ट शेयर किया है और जाह्नवी के लिए खुशी जाहिर की है। शिखर पहाड़िया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'जाह्नवी ने इस प्रोजेक्ट के लिए सारी ताकत झोंक दी थी और अब ये कान्स के लिए जा रही है। जाह्नवी की मेहनत देखने के बाद गर्व भी छोटा शब्द बन गया है।' शिखर पहाड़िया जाह्नवी को हर दम सपोर्ट करते नजर आते हैं। एक दफा फिर से उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि जाह्नवी क्यों उन्हें इतना प्यार करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

रणवीर सिंह नहीं अल्लू अर्जुन बनेंगे बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान', इस फेमस डायेरक्टर संग काम करेंगे 'पुष्पा' एक्टर

'द ट्रेटर्स' के दूसरे एपिसोड में ही बाहर राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के पति ने कहा- 'मैं किसी के साथ...'

रिलीज से पहले हानिया आमिर की वजह से विवादों में फंसी 'सरदार जी 3', फेडरेशन ने उठाई फिल्म बैन की मांग

संजय कपूर की मौत पर कंगना रनौत को लगा बड़ा झटका, एक्ट्रेस ने लिखा- एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है......

'द राजा साब' का टीचर लीक होते ही भड़के मेकर्स, चेतावनी देते हुए कहा- 'कोई कंटेंट मिला तो सख्त...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited