बिग बॉस 13 के फैंस के लिये एक बुरी खबर आई है। शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग खान यानि सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 13 बीच में ही छोड़ कर जाने का फैसला कर लिया है। दरअसल सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन और ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म राधे की शूटिंग में काफी बिजी हैं। जिसके चलते 5 हफ्ते के लिये एक्सटेंड हुए शो का वो आगे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इस दौरान ये खबर आ रहीं हैं कि सलमान के बाद इस शो को पूरा करने के लिये फिल्म डायरेक्टर फराह खान अब ये जिम्मेदारी निभाएंगी। बता दें सलमान खान बिग बॉस के पिछले लगातार दसवें सीजन को होस्ट कर रहे हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।