टीवी शो 'नागिन 5' का स्पिन ऑफ 'कुछ तो है' जल्द ही दर्शकों के लिए सुपरनैचुरल कहानी लेकर आने वाला है। 'कुछ तो है' 7 फरवरी से 'नागिन 5' को रिप्लेस करेगा। हाल ही में 'कुछ तो है' का टीजर सामने आया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। शो में हर्ष राजपूत और कृष्णा मुखर्जी लीड रोल में नजर आएंगे। शो के किरदारों के किरदारों की काफी चर्चा हो रही है। हर्ष राजपूत ने भी अपने रोल के बारे में बात की है। उन्होंने 'टेली टॉक' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 'कुछ तो है' में चील या नाग नहीं बने हैं। आइए हर्ष राजपूत से ही जानते हैं शो में उनका किरदार कैसा है? देखें वीडियो...।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।