अदाकारा गुल्की जोशी सब टीवी के सीरियल मैडम सर में वर्दी पहने नजर आती हैं और ऐसे काम कर जाती हैं जिनसे उनके अंदाज की सब तारीफ करते हैं। सीरियल में वह समझदारी और वर्दी का मानवीय पक्ष दिखा रही हैं।
अदाकारा गुल्की जोशी सब टीवी के सीरियल मैडम सर में वर्दी पहने नजर आती हैं और ऐसे काम कर जाती हैं जिनसे उनके अंदाज की सब तारीफ करते हैं। सीरियल में वह समझदारी और वर्दी का मानवीय पक्ष दिखा रही हैं।
'मैडम सर' शो में वह एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रही हैं। उनके किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है। शो 'फिर सुबह होगी' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी का यह रोल काफी अलग है।
गुल्की कहती हैं- जब मैंने इस शो की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे जो भूमिका ऑफर हुई थी वह बिल्कुल वैसी थी जैसी मैं करना चाहती थी। पहले भी मैंने कई भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन हसीना मलिक का किरदार सबसे अलग है।
बता दें कि गुल्की सीरियल में जितनी सिंपल नजर आती हैं, असल में वह उतनी ही हॉट और स्टाइलिश हैं। इस बात का पता उनकी तस्वीरें देखकर चलता है।
गुल्की जोशी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तमाम स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट हैं। इनमें वह नए नए आउटफिट्स में पोज देती नजर आ रही हैं।
गुल्की इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। यहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। गुल्की आए दिन अपने फैंस के लिए तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
गुल्की जोशी ये है मोहब्बतें, पिया रंगरेज, परमावतार श्रीकृष्ण, लाल इश्क, पिया अलबेला जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।