Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता पर फूटा टीना दत्ता की मां का गुस्सा, बोलीं- आप मेरी बेटी को इस तरह से कैसे बोल सकते हैं...
Bigg Boss : टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों सुर्खियों में है। सुंबुल के पिता पर भड़के टीना और शालीन के पेरेंट्स। उनका कहना है कि कोई नेशनल टेलीविजन पर इस तरह की बाते कैसे कर सकता है?
Bigg Boss 16 (credit pic : instagram)
शो के टेलिकास्ट होने के बाद टीना की मां ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। टीना की मां ने वीडियो शेयर करते हुए सुंबुल के पिता को खरी खोटी सुनाई है। वीडियो में एक्ट्रेस की मां कहती हैं कि आखिरी सुंबुल के पिता उनकी बेटी के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं। उनका मां ने कहा, 'मुझे वो मौका नहीं मिला, जो दूसरे कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को मिला है। इसलिए आप सबसे कहना चाहती हूं कि कोई मेरे बेटी को नेशनल टीवी पर गालियां कैसे दे सकता है। सुंबुल के पापा बोल रहे हैं कि उसके मुंह पर लात मारो। ये किस तरह के शब्द है। ऐसा बोलेने का हक किसने दिया। आप कौन हैं मेरी बेटी को गालियां देने वाले।
सुंबुल के पिता पर भड़कीं टीना की मां
आपकी बेटी गलत जा रही हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप मेरी बेटी को गालियां देंगे। क्या यही एक मां- बाप का फर्ज है। मैं चाहती हूं कि आप सभी सोचिए मुझे कितना बुरा लग रहा होगा। एक मां को जिसकी बेटी के बारे में इतना गलत और गंदा बोला गया है'। वीडियो में एक्टेस की मां ये सब बोलते हुए रोने लगती है। टीना दत्ता की मां के अलावा शालीन के पिता ने भी रिएक्ट किया। शालीन के पिता ने कहा कि इस तरह से नेशनल टेलीविजन पर बोलना क्या सही किसी के बारे में। सुंबुल एक एडल्ट है। ऐसे में उसके पिता का बार- बार बोलना क्या सही है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited