Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता पर फूटा टीना दत्ता की मां का गुस्सा, बोलीं- आप मेरी बेटी को इस तरह से कैसे बोल सकते हैं...

Bigg Boss : टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों सुर्खियों में है। सुंबुल के पिता पर भड़के टीना और शालीन के पेरेंट्स। उनका कहना है कि कोई नेशनल टेलीविजन पर इस तरह की बाते कैसे कर सकता है?

tina datta mother and sumbul

Bigg Boss 16 (credit pic : instagram)

Bigg Boss 16: रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस के एक कदम की वजह से मेकर्स पर लगातार सवाल उठ रहा है। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स सुंबुल तौकीर खान (Sumbul) पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि सुंबुल के पिता उन्हें गेम किस तरह से खेलना है इस पर ज्ञान दे रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने सुंबुल की उनकी पिता से बात करवाई थी। फोन पर सुंबुल के पिता ने शालीन (Shalin) और टीना (Tina) को उनकी औकात दिखाने की बात की थी। इस बात के बाद टीना और शालीन के पेरेंट्स का रिएक्शन आया है।

शो के टेलिकास्ट होने के बाद टीना की मां ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। टीना की मां ने वीडियो शेयर करते हुए सुंबुल के पिता को खरी खोटी सुनाई है। वीडियो में एक्ट्रेस की मां कहती हैं कि आखिरी सुंबुल के पिता उनकी बेटी के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं। उनका मां ने कहा, 'मुझे वो मौका नहीं मिला, जो दूसरे कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को मिला है। इसलिए आप सबसे कहना चाहती हूं कि कोई मेरे बेटी को नेशनल टीवी पर गालियां कैसे दे सकता है। सुंबुल के पापा बोल रहे हैं कि उसके मुंह पर लात मारो। ये किस तरह के शब्द है। ऐसा बोलेने का हक किसने दिया। आप कौन हैं मेरी बेटी को गालियां देने वाले।

सुंबुल के पिता पर भड़कीं टीना की मां

आपकी बेटी गलत जा रही हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप मेरी बेटी को गालियां देंगे। क्या यही एक मां- बाप का फर्ज है। मैं चाहती हूं कि आप सभी सोचिए मुझे कितना बुरा लग रहा होगा। एक मां को जिसकी बेटी के बारे में इतना गलत और गंदा बोला गया है'। वीडियो में एक्टेस की मां ये सब बोलते हुए रोने लगती है। टीना दत्ता की मां के अलावा शालीन के पिता ने भी रिएक्ट किया। शालीन के पिता ने कहा कि इस तरह से नेशनल टेलीविजन पर बोलना क्या सही किसी के बारे में। सुंबुल एक एडल्ट है। ऐसे में उसके पिता का बार- बार बोलना क्या सही है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited