छोटे परदे की कई एक्ट्रेसेस लगातार बॉलीवुड फिल्मों में अपना दबदबा बनाती जा रही हैं। जैसे कि मौनी रॉय, राधिका मदान, मृणाल ठाकुर सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर चुकी हैं। अब इस लिस्ट में एक और टीवी एक्ट्रेस का नाम जुड़ने वाला है। खबरें आ रही हैं कि टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। सीरियल साथ निभाना साथिया की संस्कारी गोपी बहू जल्द बड़े परदे पर दिखाई दे सकती हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देवोलीना भट्टाचार्जी बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ रोमांस कर सकती हैं। जल्द अजय देवगन की फिल्म होगी प्यार की जीत का सीक्वल बनने वाला है। इसमें राजकुमार राव हैं वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी उनके साथ फीमेल लीड में हो सकती हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।