टीवी सीरियल और शोज की ऑनलाइन टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है। साल 2020 के तीसरे हफ्ते में काफी कुछ ऊपर-नीचे हुआ है। सबसे बड़ा झटका को एकता कपूर के सीरियल नागिन-4 को लगा है। वहीं सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 13 इसबार भी अपना स्थान बरकरार रखने में सफल हुआ है। खास बात तो ये है कि इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ने सभी सीरियल को पछाड़ते हुए टॉप रैंकिंग हासिल की है।
जी हां, बिग बॉस सीजन 13 तीसरे हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। बिग बॉस ने पहला स्थान बरकरार रखा है जबकि दूसरे स्थान पर बेहद-2 आ गया है। जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग का सीरियल बेहद-2 इसबार भी लिस्ट में अपनी दावेदारी साबित करने में सफल रहा है।
वैसे एकता कपूर का दूसरा सीरियल भी इसी लिस्ट में छठें स्थान पर है। हम बात कर रहे हैं सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 की। जो कि ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में इसबार छठवें नंबर पर है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।