बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम दिग्गज आज अपने-अपने अंदाज में मदर्स डे 2020 सेलिब्रेट कर रहे हैं। सभी ने अपनी मांओं के साथ इस खास दिन कुछ यादगार फोटोज, लाइन्स और वीडियो शेयर किए। द कपिल शर्मा शो की टीम ने भी लॉकडाउन में घर पर रहकर मदर्स डे स्पेशल बनाया।
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां जनक रानी और पत्नी गिन्नी चतरथ की तस्वीर शेयर की है। जी हां, कपिल शर्मा ने अपने साथ-साथ बेटी अनायरा शर्मा की तरफ से भी पहला मदर्स डे सेलिब्रेट किया है। कपिल शर्मा ने फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरी मां और मेरे बच्चे की मां...। धन्यवाद मां और गिन्नी सभी चीजों के लिए। मैं आप दोनों को प्यार करता हूं। दुनिया की सभी खूबसूरत मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।