टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि श्वेता एक बार फिर से छोटे परदे पर वापसी की प्लानिंग कर रही हैं। खबरें हैं कि श्वेता तिवारी को नए टीवी सीरियल के लिए अप्रोच किया गया है। इसमें वो बतौर लीड कैरेक्टर नजर आ सकती हैं।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता तिवारी को टीवी सीरियल मेरे डैड की दुल्हन का ऑफर मिला है। इस सीरियल में टीवी एक्टर वरुण बडोला के साथ श्वेता तिवारी लीड रोल में नजर आने वाली है। सीरियल को डीजे ए क्रिएटिव यूनिट प्रोड्यूज करेगी।
ऐसी है सीरियल की कहानी
सामने आई जानकारी के मुताबिक इस सीरियल की कहानी एक बाप-बेटी पर की स्टोरी पर बेस्ड होगी। कहानी के मुताबिक जब बेटी को एक दिन उसके पिता के अकेलेपन का अहसास होता है तो वो उनके लिए पार्टनर की तलाश में लग जाती है। इसी कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए टीवी सीरियल का नाम मेरे डैड की दुल्हन रखा गया है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।