टीवी अभिनेता अनिरुद्ध दवे के फैन्स के लिए खुशखबरी है। खबर है कि अनिरुद्ध दवे जल्द पापा बनने वाले हैं। अनिरुद्ध दवे और उनकी पत्नी शुभी आहूजा जल्द ही पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इन दिनों शक्ति अस्तित्व के अहसास में ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे अनिरुद्ध दवे की पत्नी शुभी आहूजा प्रेग्नेंट हैं। अभिनेता अनिरुद्ध दवे और उनकी पत्नी इस साल फरवरी में अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
अनिरुद्ध दवे ने बच्चे के बारे में बात करते हुए बताया, 'प्रत्येक बच्चे को एक हीरो की आवश्यकता होती है और वो इसके लिए अपने माता-पिता को देखता है। एक दशक से अधिक के अपने करियर में मैंने कई भूमिकाओं को निभाया है। अब यह भूमिका निभाने का समय आ गया है। मेरे बच्चे के लिए वास्तविक जीवन का हीरो बनने का। ड्यू डेट फरवरी में है। मैं और मेरी पत्नी हमारी खुशी के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।'
आपको बता दें, अनिरुद्ध दवे ने साल 2015 में एक्ट्रेस शुभी से शादी की थी। कपल की शादी जयपुर में हुई थी तब अनिरुद्ध दवे ने 32 किलो की शेरवानी पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
टीवी शो पटियाला बेब्स के बाद अब अभिनेता ने हाल ही में शक्ति अस्तित्व के अहसास की में एक ट्रांसजेंडर के रूप में एंट्री ली है। अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अनिरुद्ध दवे ने बताया था, 'हमारे समाज में ट्रांसजेंडरों के साथ बहुत सारे कलंक जुड़े हुए हैं। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इंसान हैं। किसी और की तरह, दूसरों से अलग नहीं। जब मुझे भूमिका की पेशकश की गई और चरित्र मुझे सुनाया गया, तो ना कहने या दूसरे विचार होने का कोई सवाल ही नहीं था।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।