कुछ साल पहले तक अक्सर टीवी पर नजर आने वाली सलोनी दैनी ने अपनी पढ़ाई के चलते एक्टिंग से दूरी बना ली थी। अपने गंगू बाई के रोल के लिए पहचानी जाने वाली सलोनी अब जल्द ही टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं। उनके शो का प्रोमो भी सामने आ गया है।
दरअसल सलोनी जल्द ही मैजिकल शो ये जादू है जिन्न का में नजर आएंगी, जो 14 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है। शो का प्रोमो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और वो बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। यह कहानी एक ऐसे शख्स अमन जुनैद खान की है जिसपर जिन्न का साया है। सलोनी इसमें अमन की बहन के रोल में नजर आएंगी। इसके साथ ही उन्होंने शो में आवाज भी दी है और वो कुछ एपिसोड़ की कहानी बयां करेंगी।
यह पहली बार होगा जब किसी चाइल्ड आर्टिस्ट ने सीरियल के टीजर के लिए अपनी आवाज दी हो। अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए सलोनी ने बताया, 'जब मुझे यह ऑफर मिला तब मैं काफी उत्साहित थी और दूसरी बार सोचे बिना मैंने इसके लिए हां कह दिया। मैं परियों की कहानी सुनकर बड़ी हुईं हूं और यह मेरे बचपन का सपना पूरा होने जैसा था।' मालूम हो कि सलोनी ने कुछ साल पहले एक्टिंग से इसलिए दूरी बना ली थी क्योंकि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहती थीं।
मालूम हो कि इस शो में कई जादूई चीजें होती नजर आएंगी, जिसके लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। शो में अमन को अदिति से प्यार हो जाता है जिसका दिल फरिश्ते का है। क्या ये दोनों अपने प्यार की ताकत से इस जिन्न को हरा पाएंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।