Arun Govil reacts on violent clash in galwan area: रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने गलवान घाटी भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारतीय सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया है। इसी के साथ उन्होंने घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'गलवान घाटी में चीन को करारा जवाब देकर उनके इरादों को नाकाम करने वाले, शहीद हुए भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि।'
बता दें कि अरुण गोविल लॉकडाउन के दौरान शुरू हुए रामायण के पुन: प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर आए हैं। वह देश की स्थितियों पर अक्सर अपना बयान देते हैं। ऐसे समय में चीन को जवाब देते हुए भारतीय जवानों ने शहादत दे दी, तो अरुण गोविल का गुस्सा भी स्वाभाविक है। पूरा देश सेना के शौर्य को सलाम करते हुए चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कह रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजली और उनके परिवार वालों को नत मस्तक नमन। मगर साथ ही में उन तमाम लोगों के पिछवाड़े पर एक ज़ोरदार लात जो देश में रहकर देश के दुश्मन बने बैठे हैं। देश इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा। और सैनिकों के लिए “भारत माता की जय”। जय हिंद!!
भारत चीन सीमा पर 45 साल बाद पहली बार 15 जून को भारतीय जवानों का खून बहा। यह तब हुआ जब गलवान घाटी के मुद्दे पर पिछले एक महीने से गतिरोध था और 6 जून को बातचीत के बाद तनाव को खत्म करने की पहल दोनों पक्षों से शुरू हुई। तय बातचीत के बाद चीनी सैनिक पीछे लौटना शुरू हुए, लेकिन चीन की तरफ से चालबाजी की गई। जो सैनिक पीछे लौट रहे थे वो एकाएक कथित विवादित इलाके में वापस आए और उन्हें हटाने के लिए कमांडिंग ऑफिसर की अगुवाई में जब एक टुकड़ी गई तो चीनी सैनिकों मे डंडे में लिपटे तारों से हमला किया। इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए और चीन-भारत के बीच तनाव चरम पर है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।