साल 2020 में कई लोगों ने अपने सबसे चहेते और करीबियों को खोया है। अब तक कि हिस्ट्री में इस साल में लगातार कई जिंदगियां तबाह हो गई हैं। पहले ही कोरोना वायरस, साइक्लोन और अर्थक्वैक की वजह कई जान जा चुकी हैं। अब इन परिस्थितियों से परेशान होकर कई लोग खुद आत्महत्या कर रहे हैं। 2020 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी सबसे काला साल बन चुका है। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत सहित अब तक कई सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक सभी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने भी सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी है। हालांकि आसपास के निगेटिव माहौल में नीति टेलर के लिए पर्सनली ये वक्त और भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि टीवी अदाकारा नीति टेलर के फैमिली मेंबर अडोर टेलर का निधन हो गया है। नीति टेलर ने ट्विटर पर अपने फैन्स के ये जानकारी दी कि उनका सबसे चहेता और करीबी डॉग अडोर टेलर नहीं रहा।
सालभर से बीमार था नीति टेलर का डॉग
एक्ट्रेस नीति टेलर ने लिखा, 'मैं आप सभी से उसके लिए सम्मान और प्रार्थना करने के लिए कहूंगी। इसे इंस्टाग्राम पर डालकर लोगों से मजाक मत बनालाओ। मैं किसी को कुछ भी कहने के मूड में नहीं हूं। वो पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से बीमार था। वो मेरे साथ घर पर था और मेरे हाथों में ही मर गया। इसके आगे मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं। धन्यवाद...।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।