रियलिटी शो इंडियन आइडल ने अपने ग्यारहवें सीजन में साथ धमाकेदार वापसी की है। पिछले दिनों इंडियन आइडल-11 अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में रहा है। शो के जज अनु मलिक पर मीटू के आरोप लगे थे। वहीं ऑडीशन के दौरान एक कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती नेहा कक्कड़ को किस कर लिया था। हालांकि इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इंडियन आइडल के सेट ये एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर डांस करते-करते नेहा कक्कड़ नीचे गिर जाती हैं। जी हां, वीडियो में साफ दिख रहा है कि नेहा कक्कड़ का बैलेंस बिगड़ जाता है और सीधा स्टेज पर नीचे गिर पड़ती हैं।
दरअसल इंडियन आइडल के सेट से वायरल हो रहा ये वीडियो उस दौरान का है जब नेहा कक्कड़ होस्ट आदित्य नारायण के साथ डांस कर रही थीं। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ अपने फेमस गाने दिलबर-दिलबर पर आदित्य नारायण को डांस चुनौती देती हैं। नेहा स्टेज पर आकर फिर सिजलिंग बेली डांस के मूव्स दिखाती हैं और आदित्य उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं।
तभी नेहा और आदित्य कुछ कपल डांस के मूव्स करने की कोशिश करते हैं। जैसे ही नेहा घूमकर उनकी गोद में आती हैं आदित्य उन्हें संभाल नहीं पाते हैं। नतीजा यह होता है कि नेहा कक्कड़ सीधा स्टेज पर गिर जाती हैं। मंच पर अपना संतुलन खोने से आदित्य नारायण को काफी शर्मिंदगी होती है और गिरने के तुरंत बाद ही वो नेहा को उठने में मदद करते हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।