टीवी शोज कुसुम, खतरों के खिलाड़ी, गंगा और सावधान इंडिया जैसे शोज का हिस्सा रहीं अभिनेत्री नौशीन अली सरदार अब घर बसाने के लिए तैयार हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक नौशीन अली सरदार अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश में हैं। लॉकडाउन से एक्ट्रेस जीवनसाथी की तलाश जोर शोर से कर रही हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री नौशीन अली सरदार के परिवार ने देश के चर्चित मैचमेकर के साथ संपर्क किया था। जी हां, सीमा तापड़िया यानि सिमा आंटी से एक्ट्रेस के परिवार ने संपर्क किया, जो कि 2020 में अपने मैचमेकिंग के लिए खूब सुर्खियों में रहीं। लेकिन यहां बात नहीं बनी।
सीमा आंटी ने किया लड़का ढूंढने से मना
नौशीन अली सरदार और उनका परिवार बड़ी उम्मीद के साथ बेहतर लड़का खोजने के लिए सीमा आंटी के पास गए। लेकिन सबको सदमा तब लगा जब तापारिया ने नौशीन को अपनी एजेंसी में रजिस्टर करने से भी मना कर दिया और इसका कारण धर्म बताया! अपने कड़वे अनुभव के बारे में बात करते हुए नौशीन ने बताया, 'लॉकडाउन के बाद से मेरा परिवार मुझे एक मेट्रीमोनियल पर नामांकित करने के लिए जोर दे रहा था। मैं उन दिनों कुछ खास नहीं कर रही थी, इसलिए उन लोगों ने सीमा आंटी से संपर्क करने के बारे में सोचा। मैचमेकिंग के लिए प्रसिद्ध सीमा आंटी ने हमें तब सदमा पहुंचाया, जब उन्होंने हमारे मुंह पर स्पष्ट रूप से कह दिया कि उनके यहां मुसलमानों या कैथोलिकों के लिए सेवा नहीं है।'
नौशीन अली सरदार ने गुस्से में लिखा था सोशल मीडया पोस्ट
हैरान अभिनेत्री नौशीन अली सरदार ने आगे बताया, 'मैं इस फैक्ट से हैरान रह गई कि आज के दौर में भी ऐसी मानसिकता मौजूद है। मैं 2021 में हूं। हां, मैं एक मुस्लिम हूं, तो क्या? मेरा भी समाज में समान अधिकार है। उनका शो जो ओटीटी पर हिट रहा, उसमें कभी नहीं बताया गया कि वह ऐसी मानसिकता वाली महिला हैं। मुझे इस बात पर इतना गुस्सा आया कि मैंने इस पूरे कड़वे अनुभव को अपने सोशल मीडिया पेज पर डाल दिया, जहां मैंने उन्हें मानसिकता का दायरा बड़ा करने के लिए कहा। परिवार को मेरे लिए डर था और उन्होंने मुझे उस पोस्ट को हटाने के लिए कहा। उन्हें डर था कि मेरे ये सब कहने के कारण कोई मुझे नुकसान पहुंचाएगा।'
नौशीन अली सरदार ने बताया कि जब भी मैं खुलकर बात करती हूं मेरा परिवार चिंतित हो जाता है। मेरे भाई-बहन मुझसे काफी बड़े हैं और वे सचमुच मेरे माता-पिता की तरह हैं और मेरे माता-पिता मेरे दादा-दादी की तरह हैं। मेरे भाई-बहन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और जिस पल उन्हें कुछ दिखाई देता है वो मुझे तुरंत उसे हटाने के लिए कहते हैं। मैं उनकी बात नहीं टाल सकती हूं। क्योंकि मैं उनकी अपने लिए चिंता समझती हूं।
मुस्लिम होने की वजह नहीं मिलता मुंबई में घर
मुंबई में घर मिलना भी नौशीन के लिए आसान नहीं था। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने समाज में कई लोगों के क्रोध का सामना किया है क्योंकि वह मुस्लिम है। 'मुझे कई लोगों द्वारा विभिन्न इलाकों में रहने के लिए साफ मना कर दिया गया था। उन्होंने सीधे तौर पर मुझसे कहा था कि वो मुसलमानों को अपनी बिल्डिंग में घर या फ्लैट नहीं देते। मैं हैरान रह गई थी। यह बहुत चौंकाने वाला है। हर धर्म का सम्मान करना महत्वपूर्ण है और अगर कोई भी समाज अपने विचारों में इतना कठोर होता जा रहा है, तो वहां जीवित रहना बेहद मुश्किल होगा।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।