एकता कपूर जल्द छोटे परदे पर अपने सबसे हिट सीरियल नागिन के साथ लौट रही हैं। साल 2015 से शुरू हुए इस सफर में नागिन के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और हर एक सीजन को पिछले की तुलना में दर्शकों का ज्यादा प्यार मिला है। अब एकता कपूर नागिन का चौथा सीजन लेकर आ रही हैं। नागिन-4 में निया शर्मा, जैस्मीन भसीन और विजयेंद्र कुमेरिया लीड रोल निभा रहे हैं। इन दिनों तीनों सीरियल की बाकी स्टारकास्ट के साथ जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हम आपको नागिन-4 से जुड़ा सबसे बड़ा स्पॉइलर देने जा रहे हैं जो कि सीरियल की कहानी से जुड़ा हुआ है।
दरअसल नागिन-4 के मुख्य कलाकारों के नाम और इसकी कहानी सामने आ गई है। नागिन-4 में निया शर्मा के कैरेक्टर का नाम बृंदा होगा। वहीं जैस्मीन भसीन का नाम नयनतारा होगा। दोनों ही खूबसूरत एक्ट्रेस सीरियल में नागिन के किरदार में होंगी।
देव को हो जाएगा नागिन से प्यार
सीरियल नागिन-4 में हमेशा से एक मनुष्य और नागिन की लव स्टोरी दिखाई गई है। इस सीजन में देव को बृंदा से प्यार हो जाएगा। यानि कि शो में निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया कपल का रोल निभाएंगे। साथ ही नयनतारा सीरियल की असली मास्टरमाइंड होंगी। बाद में बृंदा भी रियल में देव से प्यार करने लगेगी और इस तरह स्थिति बदल जाएगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।