20 Years of Kahaani Ghar Ghar Kii: एकता कपूर के लोकप्रिय धारावाहिक कहानी घर घर की को 20 साल पूरे हो गए हैं। यह ऐसा धारावाहिक था जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देखा करता था। इस धारावाहिक ने ना केवल एकता कपूर बल्कि इसमें काम करने वाले हर कलाकार को ख्याति के शिखर पर पहुंचाया। इस मौके पर उन्होंने भावुक अंदाज में ट्वीट किया है। आइये जानते हैं इस सीरियल की सात खास बातें-
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।