साल 2019 खत्म होने जा रहा है लेकिन इसी के साथ वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। लगातार कई टेलीविजन सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। अब इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गगन के साथ सात फेरे ले लिए हैं। कपल की शादी की पहली फोटो सामने आई है जिसमें दोनों एकसाथ काफी ब्यूटीफुल दिख रहे हैं।
दिव्या और गगन ने मुंबई के एक गुरुद्वारा में शादी की। सेरेमनी में सिर्फ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। दरअसल दिव्या भटनागर ने शादी के बाद दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो हमेशा से ही सिंपल तरीके से शादी करना चाहती थीं। इसी वजह से सिर्फ चुनिंदा दोस्तों को ही शादी में बुलाया गया था। इन्हीं की मौजूदगी में मेहंदी, हल्दी और चूड़ा की रस्म पूरी की गई।
बता दें, दिव्या भटनागर पिछले 5 साल से गगन को डेट कर रही थीं। दोनों ने साल 2015 में सगाई कर ली थी और अब चार साल बाद कपल ने शादी रचा ली है। दिव्या और गगन में से किसी की भी फैमिली ने ये शादी अटेंड नहीं की। क्योंकि दोनों ही परिवार कपल की शादी के खिलाफ हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।