बिग बॉस 14 में कुछ समय पहले राखी सावंत की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और इसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी वो जूली नाम की भूतनी का नाम लेती हैं तो कभी अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं।
राखी ने बताया मुश्किल भरा था बचपन
अब राखी शो में राहुल वैद्य संग गार्डन एरिया में बात करती नजर आईं। इस दौरान राखी कहती हैं, 'देखो मामा की पिटाई के बाद मेरे टांके। अब वो जिंदा नहीं हैं।' राहुल से बात करते हुए राखी बताती हैं कि उनका बचपन कितना मुश्किल था। वो कहती हैं, 'हमें बालकनी में खड़े होने की इजाजत नहीं थी। महिलाओं को आईब्रो बनवाने की इजाजत नहीं थी। हमें वैक्सिंग या अन्य चीजें करवाने की इजाजत नहीं थी। पता नहीं ये कैसे आदमी थे।'
राखी के लिए आए थे शादी के कई रिश्ते
राहुल ने पूछा कि क्या उनके मामा और पापा दोनों ऐसे थे? और क्या राखी की मां उन्हें सपोर्ट करती थीं? इसपर राखी ने कहा, 'घर की औरतों को बोलना मना था.. इजाजत नहीं थी। अब चीजें बदल गई हैं। मेरे लिए रिश्ते आए लेकिन सब चले गए क्योंकि मैं डांसर थी।' राखी ने रोते हुए कहा, 'हम बॉलीवुड में होते हैं तो लोग जज करते हैं कि हम कैरेक्टरलेस हैं। बॉलीवुड में होना गुनाह है? डांसर होना गुनाह है?'
राहुल महाजन ने की थी राखी के बारे में बात
मालूम हो कि हाल ही में शो में राहुल महाजन ने राखी सावंत के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनका बचपन बहुत परेशानी भरा रहा है। राहुल ने कहा था, 'राखी इतनी पजेसिव हैं क्योंकि वो बहुत अकेली हो गई हैं। मैं उससे केवल एक बार मिला हूं लेकिन वो मुझे अपना दोस्त कहती हैं। वो दिमागी तौर पर वो बहुत अकेली है। उसे लगता है कि कुछ भी हो, किसी को उसके पास आना चाहिए। वो दुनिया में खुद को अकेला पाती है। उसकी मां बीमार है, पापा भी नहीं है... भाई- बहन का कुछ ना कुछ, पति भी नहीं मिलता है... वो बहुत अकेली है।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।