मुंबई. बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री के बाद घर का गेम बदल गया है। टास्क के दौरान शहनाज गिल के भाई शहबाज और पारस छाबड़ा भिड़ गए हैं। शहबाज ने पारस को माहिरा का पप्पू कहा। इसके बाद माहिरा और शहबाज में भी जबरदस्त बहस हुई है।
बिग बॉस के प्रोमो के मुताबिक कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहिरा शहबाज से कहती हैं कि आप बिग बॉस के घर की प्रॉपर्टी नहीं तोड़ सकते हैं। इस बीच पारस छाबड़ा आ जाते हैं। दोनों के बीच काफी धक्का-मुक्की हो जाती है। शहबाज पारस छाबड़ा को माहिरा का पप्पू कहकर पुकारते हैं।
शहबाज की ये बात सुनकर माहिरा गुस्से से बिफर जाती हैं। माहिरा शहबाज से कहती हैं-' तेरी बहन शहनाज को बोलूं सिद्धार्थ का पप्पू? तमीज नहीं है बात करने की? माहिरा कहती हैं- 'इससे बहन और भाई की सोच दिखती है।'
घर में आते ही खेला गेम
शहनाज के भाई शहबाज ने घर के अंदर आते ही गेम खेना शुरू कर दिया था। शहबाज ने सिद्धार्थ से कहा था- पारस और माहिरा मिलकर आपको और शहनाज को अलग करने की कोशिश करते हैं। ये आप लोगों को तोड़ रहे हैं।
शहबाज ने कहा- सिद्धार्थ जब तुम बाहर जाकर देखोगे तो पता चलेगा कि जितनी अच्छी तुम्हारे साथ शहनाज है, उतना कोई भी नहीं था। वहीं, शहबाज ने अपनी बहन को रश्मि देसाई से दूर रहने की भी सलाह दी है।
आपको बता दें कि इस बार फैमिली वीक में विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी रश्मि देसाई, कश्मीरा शाह आरती सिंह, शेफाली जरीवाला पारस छाबड़ा का कनेक्शन बनकर घर में एंट्री ली है। वहीं, विशाल आदित्य सिंह के भाई और माहिरा शर्मा के भाई ने भी घर में एंट्री ली है। वहीं, हिमांशी खुराना असीम रियाज का कनेक्शन बनकर आई हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।