बालिका वधू, जाना ना दिल से दूर और रूप: मर्द का नया स्वरूप जैसे टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर शशांक व्यास आज जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। लेकिन शशांक के एक्टर बनने की जर्नी इतनी आसान नहीं थी। शशांक व्यास का पहला टीवी शो बालिका वधू था इसमें उन्होंने जगिया का लीड रोल निभाया था। वैसे इस शानदार डेब्यू तक पहुंचने के लिए उन्होंने 285 ऑडिशन दिए थे। हालांकि शशांक को इसका कोई पछतावा नहीं है।
अभिनेता शशांक व्यास ने खुद ही खुलासा किया है कि उन्हें 285 ऑडिशन देने के बाद इस टीवी शो का ऑफर मिला था और फिर इसके बाद उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।