कोरोना वायरस के चलते इस समय देश में लॉकडाउन है और इस दौरान सभी अपने घरों में रह रहे हैं। इस दौरान सेलेब्स पहले से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। जहां एक तरफ वो अपनी थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो लाइव आकर फैंस के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव किया और फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि लोग अक्सर उनपर यह आरोप लगाते हैं कि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। इसपर अर्चना ने कहा, 'मैं समझती हूं कि सिद्धू के बहुत फैंस हैं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। यह जॉब है और मैंने उनकी कुर्सी पर कब्जा नहीं किया है।'
अर्चना ने आगे कहा कि शो में सिद्धू को लेकर जो बातें होती हैं वो मजाक होती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एक और चीज कहना चाहूंगी कि कपिल शो में कहता है,'आपने सिद्धू सर की चेयर ली' अगर कपिल सीरियस तो क्या मैं उसपर हंसती? या फिर वो इस बारे में जोक बनाता?'
मालूम हो कि पिछले साल पुलवामा अटैक हुआ था जिसपर नवजोत सिंह सिद्धू ने टिप्पणी की थी जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे और वो लोगों के निशाने पर आ गए थे और सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। इसके बाद द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें रिप्लेस किया था।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।