टीवी सीरियल उतरन में तपस्या का किरदार निभाकर फेमस हुईं रश्मि देसाई इन दिनों अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। बता दें कि एक्ट्रेस एक्टर नंदीश संधू से एक अलग होने के बाद डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में है। बता दें कि रश्मि साल 2017 में एक्टर नंदीश संधू से अलग हो गई थीं। दोनों सात साल तक साथ रहने के बाद तलाक लेने का फैसला लिया था।
टीवी शो उतरन के सेट पर रश्मि देसाई और नंदीश संधू की मुलाकात हुई थी। कुछ साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। पति नंदीश संधू से अलग होने के बाद रश्मि काफी बूरी तरह टूट गईं थी, एक्ट्रेस ने तलाक के पीछे बताया कि उनका रिश्ता काफी बुरे दौर से गुजर रहा था। अपने रिश्ते को एक और मौका देने के लिए रश्मि और नंदीश नच बलिए में भी हिस्सा लिया था लेकिन बात नहीं बनी।
तलाक के बाद दोनों के डेटिंग की खबरें आए दिन सुनने की मिलती रहती हैं। यही नहीं रश्मि हमेशा अपने रिलेशनशिप की बात नकारती रही हैं। एक वेबसाइट के सोर्स के मुताबिक रश्मि इन दिनों बढ़ो बहू एक्टर अरहान खान को डेट कर रही हैं।
खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और इस साल के अंत तक शादी भी कर सकते हैं। फिलहाल दोनों अपने रिश्ते को दुनिया के सामने ऑफिशियल नहीं किया है। वहीं इस बारे में जब रश्मि से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अरहान उनके बेस्ट फ्रेंड है और वो उनके लिए फैमिली की तरह हैं। इसके अलावा जब अरहान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो रश्मि का प्रशंसक हैं वो एक सेल्फ मेड वुमेन हैं। वो यहां तक खुद पहुंची हैं और वो एक अच्छी दोस्त हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को बिग बॉस 13 के लिए भी अप्रोच किया गया है। अगर दोनों ने हामी भर दी तो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं दोनों की मुलाकात साल 2017 में हुई थी। जहां दोनों युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी में शामिल हुए थे। अब फैंस इस इंतजार में है कि दोनों कब अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।