एक्टर पर्ल वी पुरी दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं। एक्टर के पिता विपिन वी पुरी का निधन हो गया है। हार्ट अटैक के चलते उनके पिता का निधन तीन दिन हुआ था और एक्टर इस समय अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए होम टाउन आगरा में हैं।
जानकारी के मुताबिक एक्टर के पिता स्वस्थ थे लेकिन तीन दिन पहले उन्हें निमोनिया और हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनका निधन हो गया। विपिन वी पुरी का इस तरह अचानक निधन हो जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है। जब उनका निधन हुआ तब पर्ल अपने शो 'ब्रह्मराक्षस 2' की शूटिंग कर रहे थे जिसे बीच में छोड़कर वो अपने होमटाउन आगरा रवाना हो गए।
मालूम हो कि पर्ल लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ समय बिताकर पिछले महीने ही मुंबई लौटे थे। 8 अगस्त को उन्होंने घर पर ही अपने पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी। एक्टर अपने पिता के बहुत करीब थे और उनके जाने से गहरे शोक में हैं।
पिछले महीने हुआ था नानी का निधन
पिछले महीने ही एक्टर की नानी का निधन हो गया था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीर शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा था। पर्ल ने अपनी नानी संग फोटो शेयर कर लिखा था, 'ना आपके जैसा कोई था ना कभी होगा नानी मां। हमेशा आपसे बोलता था आप अपना ख्याल रखना...! आज बोलूंगा अब से आप हम सबका ख्याल रखना, आपको हमेशा याद करूंगा। आपके हाथ के ट्राएंगल वाले परांठे भेज देना थोड़े- छोड़े दिन में और चावल भी !! दुनिया की सबसे अच्छी नानी मां।'
मालूम हो कि पर्ल वी पुरी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के साथ नागिन 3 में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो दिल की नजर से खूबसूरत, फिर भी ना माने बदतमीज दिल, मेरी सासू मां, नागार्जुन: एक योद्धा और बेपनाह प्यार में काम कर चुके हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।