पंजाबी सिंगर Yuvraj Hans ने रखा बेटी का ये सुंदर नाम, घर में ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

Yuvraj Hans and Mansi Sharma Daughter: पंजाबी सिंगर युवराज हंस के घर पर हाल ही में किलकारियां गूंजी हैं, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस मानसी शर्मा ने फूल सी कोमल बेटी को जन्म दिया है। अब युवराज हंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर की ये जिसमें वह अपनी बेटी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

author-479258134

Updated Sep 19, 2023 | 03:00 PM IST

Yuvraj Hans and Mansi Sharma Welcomes their Daughter

Yuvraj Hans and Mansi Sharma Welcomes their Daughter

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Yuvraj Hans and Mansi Sharma Daughter: पंजाबी सिंगर युवराज हंस (Yuvraj Hans) के घर पर हाल ही में किलकारियां गूंजी हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस मानसी शर्मा (Mansi Sharma) ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। अब युवराज हंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर की ये जिसमें वह अपनी बेटी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही युवराज ने अपनी बेटी के नाम की भी घोषणा की है। युवराज ने अपनी बेटी का नाम 'मिजराब' (Mizrab) रखा है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी का धूम-धाम से स्वागत करते नजर आ रहे हैं। ढोल नगाड़ों के बीच उनका घर भी सुंदर सजा हुआ है। मानसी और युवराज बेटी के जन्म से काफी खुश हैं। उनकी खुशी इस वायरल वीडियो में साफ साफ नजर आ रही है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें-
युवराज हंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मिजराब, घर पर आपका स्वागत है।' इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस युवराज और मानसी को बेटी के जन्म की जमकर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि दोनों ने साल 2019 में शादी की थी, जिसके बाद 2020 में उन्होंने अपने पहले बेटे ह्वदान को जन्म दिया था। अब बेटी के जन्म से दोनों ही काफी ज्यादा खुश हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited