शहनाज गिल बिग बॉस-13 की सबसे एंटरटेनर और मजबूत कंटेस्टेंट में से एक रही हैं। बहुत कम समय में पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल एक बड़ी और लॉयल फैन फॉलोविंग बनाने में कामयाब रही। फैन्स को बिग बॉस में शहनाज की प्यारी हरकतें बेहद पसंद आईं। साथ ही उनका बिहेवियर भी सबको खूब अच्छा लगा। वैसे शहनाज कौर गिल एक अभिनेत्री, मॉडल और गायिका हैं। वह काला शाह काला और डाका जैसी पंजाबी फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं। लेकिन बिग बॉस 13 ने उन्हें रातोंरात घर-घर पहचान दिलाई।
शहनाज गिल सिर्फ अपने क्यूट व्यवहार ही नहीं बल्कि स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती हैं। शहनाज अक्सर शानदार और स्टनिंग आउटफिट्स में नजर आती हैं। वैसे शहनाज गिल सलवार सूट ज्यादा पहनती हैं लेकिन वो हमेशा इसके साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। आइए आज शहनाज गिल से सीखें कैसे सिंपल सूट में दिखें गॉर्जियस...
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।