टीवी सीरियल नागिन 4 इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। घोषणा के वक्त से ही दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बार नागिन 4 में लीड एक्ट्रेस के रूप में निया शर्मा और जैस्मीन भसीन नजर आ रही हैं। निया छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम है। स्टाइल के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं है। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। शो में एथनिक आउटफिट्स में नजर आने वाली निया असल में बेहद बोल्ड हैं।
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे लाल रंग की बिकिनी पहने हुए बेहद हॉट लग रही हैं। यहां उन्होंने एक वन-शोल्डर बिकिनी कैरी की है। फोटो में उनकी नेवल पियर्सिंग भी नजर आ रही है। निया ने अपने लुक को एक लाइट लॉन्ग नेकलेस से एक्सेसराइज किया। वहीं रेड लिपस्टिक से उन्होंने बिकिनी लुक को हाईलाइट किया।
हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो निया ने अपने बालों को एक टाइट बन में बांधा हुआ है। उनका पूरा लुक बेहद हॉट लग रहा है। इन फोटोज के साथ उन्होंने नए साल का लक्ष्य भी बताया। उन्होंने लिखा पोर्ट्रेट मोड को अपनी चिंताओं और दुश्मनों को धुंधला करने दें! इसके साथ उन्होंने 2020 Goals लिखा। निया की ये फोटोज उनके फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है और वे इस पर हॉट, नाइस, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो नागिन 4 में निया के किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें वे एक सीधी-सादी लड़की के रूप में दिख रही हैं। उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। निया सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से घर-घर में लोकप्रिय हुई थीं। फिर उन्हें जमाई राजा में भी काफी पसंद किया गया।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।