हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ नुशरत भरूचा नजर आ रही हैं। नुशरत का रोल फिल्म में भले ही कम हो, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया। नुशरत अब बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा बन गई हैं। नुशरत इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उनका एक्सपेरिमेंटल स्टाइल काफी इंप्रेसिव हैं।
नुशरत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। यहां वे एक स्टाइलिश पाउडर ब्लू आउटफिट में दिख रही हैं। यहां वे एक वन-शोल्डर ऐसिमेट्रिक कुर्ते में दिख रही हैं, जिसकी नेक और स्लीव पर फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी है। इसी के मैचिंग की बेल्ड डिटेलिंग भी दी गई है। नुशरत ने इसे मैचिंग कलर के प्लेन बॉटम के साथ कैरी किया है। ये कलर बहुत सूदिंग लग रहा है, जो आंखों को सुकून देने वाला है।
उन्होंने हूप ईयररिंग्स से अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। इस दौरान नुशरत का मेकअप परफेक्ट लग रहा है। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टिंग के साथ अपने बालों दोनों साइड से ट्विस्ट कर पीछे की तरफ पिन-अप किया है। बाकी बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में खुला छोड़ा है। नुशरत का ये लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि नुशरत हाल ही में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो 'इश्क तेरा' में भी नजर आई थीं। इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नुशरत ने अपने करियर की शुरुआत जय संतोषी मां से की थी। इसके बाद वे लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।