क्या कटरीना की तरह दिखने की वजह से जरीन का करियर हुआ बर्बाद? क्या फिल्म जगत में आने से पहले ही कटरीना कैफ के साथ तुलना की वजह से जरीन खान को फिल्ममेकर्स ने किया रिजेक्ट? इन सभी सवालों पर अब जरीन खान ने अपना जवाब दिया। उनका कहना है कि उनकी डेब्यू फिल्म वीर की रिलीज से पहले ही लोगों के दिमाग में यह बात डाल दी गई थी कि वह कटरीना जैसी दिखती हैं। इस वजह से उन्हें अपनी पहचान बनाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि अगर वह फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं होतीं तब उन्हें कटरीना जैसा कहा जाता तो ये उनके लिए गर्व की बात होती।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।