Radhika Madan in Lockdown: लॉकडाउन में अपने परिवारवालों से दूर रह रही फिल्म एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों बहुत कुछ कर रही हैं। बकौल राधिका लॉकडाउन ने उन्हें खुद को समझने और एक्सप्लोर करने का बेहतरीन मौका दिया है। इन दिनों घर में रहते हुए वो पियानो बजाना सीख रही हैं। अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ रही हैं और खुद को सेहतमंद रखने के लिए योगा कर रही हैं। बता दें कि राधिका इन दिनों मुंबई में हैं जबकि उनके पैरेंट दिल्ली में हैं। राधिका के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से वो लंबे अर्से से अपने घरवालों से मिल नहीं पाई हैं, ऐसे में उन्हें मम्मी और पापा की बहुत याद आती है। वो दिन में कई बार अपनी मां को कॉल करती हैं और खाना बनाने के टिप्स लेती हैं।
राधिका के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से इन्होंने परिवार के साथ ही खाने का भी वेल्यू करना सीखा है। बाहर कोरोना का खतरा है लिहाजा घर में रहते हुए वो हर काम कर रही हैं जिसके लिए इनके पास पहले वक्त नहीं था। राधिका लॉकडाउन में दूसरे लोगों को भी ये कहना चाहती हैं- ऐसा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा। ये वक्त है अपने पुराने शौक को जिंदा करने का।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।