बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर, 2020 को अपना 55वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं। आमतौर पर भाईजान की बर्थडे पार्टी बड़े पैमाने पर होती हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शरीक होते हैं। वहीं, सलमान का बर्थडे उनके फैंस के लिए तो किसी त्योहार से कम नहीं होता है। हालांकि, पिछले वर्षों की तरह कोरोना काल में सलमान के बर्थडे में पहले जैसे सेलिब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि सलमान इस बार पनवेल फार्म हाउस में बहुत ही सादा तरीका से अपना बर्थडे मनाएंगे, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शिरकत करेंगे। बता दें कि सलमान इन दिनों 'अंतिम' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 भी होस्ट कर रहे हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।