बॉलीवुड सितारों के लिए इन दिनों मालदीव पसंदीदा जगह बना हुआ है। कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान काफी समय घर में रहने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लॉकडाउन में छूट मिलने ही अब मालदीव में वेकेशन एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज शेयर कर अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं।
दिशा पाटनी, कैटरीना कैफ, तापसी पन्नू, मॉनी रॉय, रकुलप्रीत सिंह और तारा सुतारिया लगातार अपनी फोटोज शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक ओर दिशा पाटनी स्विमसूट में समुद्र किनारे फोटोशूट कराती हुई नजर आईं। वहीं कैटरीना कैफ लाल रंग के सिंगल पीस और मल्टीकलर रेनबो स्ट्राइट वन पीस में फोटो शूट कराते हुए अपना जलवा बिखेरे हुए हैं। मौनी रॉय भी ब्लैक और रेड कलर के स्विमसूट में फोटो शूट कराती नजर आ रही हैं।
तारा सुतारिया का भी गलैमरस लुक देखने को मिला। तारा लाल रंग के स्वीम शूट में अपने बॉयफ्रैंड आदर जैन के साथ फोटोशूट कराती हुई बेहद खूबसूरत लगीं। आपको बता दें अभिनेत्री ने 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया था।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।