बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल-4' को प्रमोट करने के लिए रैप सॉन्ग गा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार हाउसफुल 4 में गाने के लिए फिल्म के निर्देशक फरहाद समजी ने ही अक्षय को राजी किया है। अक्षय कुमार इससे पहले सिंग इज किंग, स्पेशल 26 और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों में गाना गा चुके हैं और अक्षय कुमार के इन सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। बता दें कि सेक्शुअल हैरेसमेंट के संगीन आरोपों के चलते साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर को फिल्म से अलग किया जा चुका है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।