Image Credit: Instagram
Salman Removed Rajat Bedi from Radhe: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से रजत बेदी ने धांसू कमबैक किया था। इस मूवी में रजत बेदी की अदाकारी को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से पहले रजत बेदी का कमबैक सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' से होने वाला था। जब रजत बेदी को इस मूवी का ऑफर आया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी थी। मगर सलमान खान ने खुद रजत बेदी को इस मूवी से बाहर कर दिया था। रजत बेदी का एक पुराना इंटरव्यू बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
रजत बेदी इस इंटरव्यू में कहते नजर आ रहे हैं, 'राधे का ऑफर मिलते ही मैंने हां की थी। मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से फोन आया था कि सेलेक्ट किए गए हो राधे के लिए। मैं बड़ी खुशी के साथ फिल्म के राइटर से भी मिला था। वो भी बहुत खुश थे। राधे से मुझे लगा कि एक बढ़िया कमबैक व्हीकल मिल जाएगा।'
रजत बेदी ने आगे कहा, 'बहुत बढ़िया प्रोजेक्ट था और सलमान खान के साथ काम करने की सबकी इच्छा होती है। सलमान खान के साथ तो हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं।' रजत के बताया कि उनके पिता और दादा हमेशा से ही सलीम खान और उनकी फैमिली के क्लोज रहे हैं। हालांकि जब सलमान खान को मेरे बारे में पता चला तो उनका सोचना एकदम अलग था।
रजत बेदी ने कहा, 'भाई ने मुझे बुलाया। जब भाई को पता लगा की रजत वो रोल करने वाला है तब भाई ने मुझे कहा, रजत तू इंतजार कर थोड़ा सा। मैं तुझे खुद ऐसा कमबैक व्हीकल दूंगा, जो राधे से बेहतर होगा। जब भाई ने मुझे बोला तो मैं चुप रह गया। उन्होंने कहा कि रजत तेरी हाइट, बॉडी और पर्सनालिटी अच्छी है और जिस तरह तूने खुद को मेन्टेन किया है वो बेहद शानदार है। इसलिए तू इतंजार कर, मैं खुद तुझे एक धांसू कमबैक करने का मौके दूंगा। मेरे ऐसा था कि भाई को कौन मना कर सकता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।